Hindi

फेस शेप के अकॉर्डिंग चुनें बिंदी, लंबे से ओवल फेस पर जमेगा ये डिजाइन

Hindi

चेहरे के अनुसार चुने बिंदी

कई लोगों को अपने फेस पर बिंदी अच्छी नहीं लगती है, क्योंकि वह फेस शेप के अकॉर्डिंग सही बिंदी नहीं लगाते हैं। आज हम आपको बताते हैं फेस शेप के अनुसार बिंदी का डिजाइन...

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड फेस

अगर आपका चेहरा गोल है, तो आप लंबी बिंदी लगा सकती हैं। लंबी बिंदी चेहरे को लंबा दिखाती है और फेस के फैट को भी हाइड करती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवल शेप फेस

अगर आपका फेस ओवर यानी कि अंडाकार का है, माथा चौड़ा और चिन थोड़ी पतली है, तो आप कोई भी डिजाइन की बिंदी लगा सकते हैं। मीडियम साइज की गोल बिंदी आपको अट्रैक्टिव लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर फेस

स्क्वायर फेस में माथा और जबड़ा भी चौड़ा होता है। ऐसे फेस पर राउंड बड़े साइज की बिंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। गोल बिंदी चेहरे की शार्पनेस को बैलेंस रखती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लंबा चेहरा

आपका चेहरा लंबा है, यानी कि फोर हैड-चिन लंबे हैं, गाल पतले हैं, तो आप होरिजेंटल डिजाइन की बिंदी लगा सकती है। ये चेहरे को बैलेंस करने में मदद करती है और चेहरे को ब्राइट दिखाती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड फेस

अगर आपका चेहरा दिल के आकार का है, यानी कि माथा चौड़ा और चिन नुकीली हैं, तो आप ड्रॉप शेप की बिंदी लगा सकती हैं। यह चेहरे को बैलेंस दिखाती है।

Image credits: Pinterest

मानसून में दिखेगा परफेक्ट अवतार, Blouse में सिलवाएं ऐसी Back Design

Mars Lipstick की 5 रेंज मचा रही धूम, कीमत ₹199 से शुरू

कॉकटोल पार्टी में करना है रॉक, पहनें स्टाइलिश Black and White Saree

हर कोने में फैल चुकी है दीमक? ये 7 सीक्रेट हैक्स कर देंगे घर से सफाया!