फेस शेप के अकॉर्डिंग चुनें बिंदी, लंबे से ओवल फेस पर जमेगा ये डिजाइन
Other Lifestyle May 26 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
चेहरे के अनुसार चुने बिंदी
कई लोगों को अपने फेस पर बिंदी अच्छी नहीं लगती है, क्योंकि वह फेस शेप के अकॉर्डिंग सही बिंदी नहीं लगाते हैं। आज हम आपको बताते हैं फेस शेप के अनुसार बिंदी का डिजाइन...
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड फेस
अगर आपका चेहरा गोल है, तो आप लंबी बिंदी लगा सकती हैं। लंबी बिंदी चेहरे को लंबा दिखाती है और फेस के फैट को भी हाइड करती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओवल शेप फेस
अगर आपका फेस ओवर यानी कि अंडाकार का है, माथा चौड़ा और चिन थोड़ी पतली है, तो आप कोई भी डिजाइन की बिंदी लगा सकते हैं। मीडियम साइज की गोल बिंदी आपको अट्रैक्टिव लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर फेस
स्क्वायर फेस में माथा और जबड़ा भी चौड़ा होता है। ऐसे फेस पर राउंड बड़े साइज की बिंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। गोल बिंदी चेहरे की शार्पनेस को बैलेंस रखती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लंबा चेहरा
आपका चेहरा लंबा है, यानी कि फोर हैड-चिन लंबे हैं, गाल पतले हैं, तो आप होरिजेंटल डिजाइन की बिंदी लगा सकती है। ये चेहरे को बैलेंस करने में मदद करती है और चेहरे को ब्राइट दिखाती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप्ड फेस
अगर आपका चेहरा दिल के आकार का है, यानी कि माथा चौड़ा और चिन नुकीली हैं, तो आप ड्रॉप शेप की बिंदी लगा सकती हैं। यह चेहरे को बैलेंस दिखाती है।