Hindi

Rubina Dilaik के स्टाइलिश लुक्स से लें इंस्पिरेशन, बनें फैशनेबल मॉम

Hindi

ऑफ सोल्डर साड़ी ब्लाउज

एक्ट्रेस हाल ही में दो बच्चों की मां बनी हैं, लेकिन उन्होंने अपने स्टाइल को हमेशा बरकरार रखा है। आप भी इनसे इंस्पार्यड लुक और आउटफिट को कॉपी कर संतूर मॉम नजर आ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वन पीस विथ जैकेट

रुबीना दिलैक से स्टाइलिश लुक हर किसी को पसंद आता है, उन्होंने इस फोटो में ब्लू रंग की प्रिंटेड स्लीवलेस वन पीस पहना है, साथ में मैचिंग जैकेट भी वियर किया है जो बेहद कूल लुक दे रहा।

Image credits: instagram
Hindi

को-ऑर्ड सूट

ऑफिस की पार्टी हो या दोस्तों के संग मजे करने का प्लान है तो आप को-ऑर्ड सूट पहन सकती हैं, ये आपके लुक को पावरफुल बनाएगा। साथ ही आप फॉर्मल भी नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लेजर विथ पैंट

अगर आप अतरंगे कपड़े नहीं पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। लेमन कलर की ब्लेजर और पैंट में रुबिन कमाल की नजर आ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश आउटफिट

समर सीजन में नाइट पार्टी या कॉकटेल का मूड हो तो आप ऐसे लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। इस ड्रेस में रूबिना सेसी लुक में नजर आ रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लैमरस गाउन लुक

रुबिना दिलैक वैसे तो हर आउटफिट में बेहद हसीन नजर आती है, लेकिन उनका ये लुक लोगों को काफी पसंद आया है। ऑफ सोल्डर गाउन में हसीना बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।

Image credits: pinterest

फ्रिज खोलते ही आती है गंदी बदबू? अपनाएं ये 7 हैक्स और पाएं फ्रेश महक!

Ultra-Modern लगेगी कुर्ती, 8 Pheran Sleeves डिजाइन देंगी नया स्टाइल

बाबू, सोना हुआ पुराना, शहजादी को दें नए और यूनिक नाम, देखें नई लिस्ट

स्मार्टनेस बढ़ा देगा Scarf, टीन गर्ल्स के लिए 6 Style Hacks