Hindi

लहंगा हो या चोली दिखेंगी स्टाइलिश, कम बटज में भी ये लटकन देंगे रिच लुक

Hindi

नेम और या शादी की डेट वाली लटकन

अगर आपको लहंगा और ब्लाउज में सबसे अलग वाला लुक चाहिए तो आप ऐसे लटकन अपने लुए चुन सकती हैं, जिसमें आपकी शादी डेट के साथ कपल नेम शामिल हो।

Image credits: pinterest
Hindi

कुशन लटकन

ज्यादातर लड़कियां अपने लहंगे में कुशन लटकन डिजाइन पसंद करती हैं। इसमें आपको कई कलर और वेरायटी आसानी से मिल जाएंगे। ये आपके सिंपल लहंगे को भी हैवी लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मोतियों वाली लटकन

मोतियों वाली हैवी लटकन बेहद खूबसूरत और स्टालिश लुक देता है। आप इसे ब्लाउज और लहंगे में लगवा सकती हैं। ये आपको यूनिक टच देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क लटकन

ऐसे मिटट वर्क लटकन बेहद प्यारा और खूबसूरत लगता है। अगर आपका सिंपल और साधारण है तो आप अपने लहंगे में हैवी मिरर वाला लटकन लगवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

साइकिल कार और ऑटो वाली लटकन

शादी में लड़कियां कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, जिससे वो पूरे शादी समारोह में अलग नजर आएं। वैसे लोगों के लिए ये लटकन परफेक्ट है। इसके साथ लटकन में लगा बॉल और शोभा बढ़ा रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

पार्टनर के नाम वाली लटकन

शादी एक बार ही होती हैं, ऐसे में हर लड़कियां अपना नया अंदाज पेश करना चाहती हैं, ऐसी दुल्हन के लिए ये नेम वाली लटकन का स्टाइल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: pinterest

Embroidery Neck के लेटेस्ट 7 Ideas, पार्टी वियर सूट की शोभा बढ़ाएं

माचिस की तीली बोल ताने नहीं मारेंगे लोग, पहनें नेट लेयर्ड डिजाइन लहंगे

घर को बगिया जैसा बनाएं, मानसून के लिए चुनें ये हल्के और रंगीन फ्लोरल पर्दे

Rubina Dilaik के स्टाइलिश लुक्स से लें इंस्पिरेशन, बनें फैशनेबल मॉम