क्वीन गायत्री देवी सी दिखेंगी रॉयल, साड़ी पहनते समय ध्यान रखें 6 बातें
Other Lifestyle May 28 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Facebook
Hindi
महारानी गायत्री देवी की तरह दिखें खूबसूरत
अगर आप भी भारत की सबसे खूबसूरत महारानी गायत्री देवी की तरह साड़ी में रॉयल क्वीन लगना चाहती हैं, तो उनके साड़ी टिप्स को फॉलो करके एकदम रॉयल राजपूताना स्टाइल पाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्लोई फैब्रिक की साड़ी चुनें
महारानी गायत्री देवी हमेशा फ्लोई फैब्रिक जैसे जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पहनती थीं, जो ब्रीदेबल होती है। ये लाइटवेट होने के साथ रॉयल लुक भी देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें
रॉयल लुक के लिए कभी भी डीप नेक या बैकलेस ब्लाउज नहीं पहनें, बल्कि आगे और पीछे से राउंड और छोटा या हाई नेक गला ही रखवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल ज्वेलरी और घड़ी पहनें
महारानी गायत्री देवी की तरह रॉयल और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए साड़ी पर आप पर्ल ज्वेलरी कैरी करें। हाथ में एक एस्थेटिक सी रिस्ट वॉच और माथे पर ब्लैक कलर की बिंदी जरूर लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल मेकअप और परफेक्ट हेयर डू
रॉयल लुक के लिए आप एकदम मिनिमल मेकअप रखें। न्यूड शेड लिपस्टिक, हल्का सा ब्लश और न्यूड आईशैडो लगाएं। लेकिन बालों को परफेक्टली ब्लो ड्राई करके ओपन रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
साड़ी को पिनअप ना करें
महारानियां कभी भी अपनी जॉर्जेट शिफॉन की साड़ियों को शोल्डर पर पिनअप नहीं करती थीं, बल्कि ऐसे ही या तो सिर पर पल्लू लेती थी या दूसरे शोल्डर पर पल्लू को रेप करती थीं।