मेहंदी आर्टिस्ट की नहीं पड़ेगी जरूरत,Back Design से सीखें Mehndi लगाना
Other Lifestyle May 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बैक साइड मेहंदी डिजाइन
फूलों की पत्ती और मंडला आर्ट पर ये मेहंदी हमेशा पसंद की जाती है। यहां पर पंखुड़ियां और झुमका डिजाइन दी गई है। ये हाथों को नेचुरल और एट्रेक्टिव लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक साइड मेहंदी डिजाइन फोटो
अगर आप कम समय में सुंदरता चाहती हैं, तो सिंपल लाइनें, डॉट्स और छोटे फूलों वाले पैटर्न ट्राई करें। ये कॉलेज या ऑफिस के लिए भी परफेक्ट हैं। आप इसे 10 मिनट में आराम से बना सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक साइड मेहंदी डिजाइन सिंपल
ऐसी मेहंदी बहुत सोबर होती है। जहां मोटी-मोटी लाइन्स, बेलें और ज्यामितीय आकृतियाँ होती हैं। अरेबिक डिज़ाइन कम समय में ज्यादा उभरती है। हाथों को लंबा दिखाती है। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक साइड मेहंदी डिजाइन न्यू
ये मेहंदी सेसी लुक देती है। जहां क्रॉसिंग लाइन्स-डायमंड शेप्स के साथ फ्लोरल या डिज़ाइन बनाई जाती है, जो हाथों को मॉडर्न टच देती है। आप हाथों को अलग दिखाना चाहती हैं तो इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक साइड मेहंदी डिजाइन इजी
इस डिज़ाइन में हाथों पर कंगन, अंगूठी या चेन जैसी आकृतियाँ बनाई जाती हैं, जिससे हाथों को ज्वेलरी जैसा लुक मिलता है। आप इसे अरेबिक-हिना के साथ कॉम्बोनिशेन कर स्टाइल दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक मेहंदी का डिजाइन
हाथों को नेचुरल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की जाल फ्लोरल मेहंदी ट्राई करें। इसे आप 10-15 मिनट में आराम से बना सकती हैं। अगर मेहंदी लगाना नहीं भी आता है तो इसे ट्राई करें।