Hindi

सूट और दुपट्टा में दें फुलकारी टच, पिया भी देखकर होंगे दीवाना

Hindi

ब्लैक फुलकारी सूट और दुपट्टा

ब्लैक कलर के सूट पर फुलकारी डिजाइंस बहुत ही प्यारा लग रहा है। बॉर्डर और स्लीव्स पर फुलकारी कढ़ाई किया गया है। इसके साथ दुपट्टा लुक को इलेक्ट्रिफाई कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू फुलकारी सूट

ब्लू कलर के सलवार सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा लुक में जान डाल देती है। इस लुक को आप किसी भी स्पेशल ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

येलो फुलकारी सूट विद मल्टीकलर दुपट्टा

मल्टीकलर फुलकारी दुपट्टा के साथ येलो सूट नई नवेली दुल्हन पर खूब जचेगी। आप इस तरह के लुक को पर्व त्योहार में क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू एंड पिंक फुलकारी सूट और दुपट्टा

पटियाला पजामी के साथ ब्लू सूट पर पिंक कलर की फुलकारी वर्क किया गया है। इसके साथ दुपट्टे पर भी शानदार काम है। आप इस तरह के सूट वार्डरोब में रखकर किसी भी ओकेजन पर तैयार हो सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क फुलकारी सूट

व्हाइट पजामी के साथ फुलकारी सूट और व्हाइट ऑर्गेंजा दुपट्टा काफी यूनिक लुक दे रहा है। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह के सलवार सूट को 2-3 हजार रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुलकारी कुर्ती विद शरारा

फुलकारी सूट के साथ शरारा कॉम्बिनेशन मस्त लग रहा है। नेट का ड्यूल टोन दुपट्टा पूरे लुक में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: pinterest

लैवेंडर लहंगे की लेटेस्ट डिजाइन, देख दिल हो जाएगा खुश, हर पार्टी में करेंगी फ्लॉन्ट

मेहंदी आर्टिस्ट की नहीं पड़ेगी जरूरत,Back Design से सीखें Mehndi लगाना

क्वीन गायत्री देवी सी दिखेंगी रॉयल, साड़ी कैरी करते समय ध्यान रखें 6 बातें

गोलू मोलू बच्चे को दें लड्डू गोपाल से जुड़ा नाम, देखें 10 यूनिक नेम