Hindi

Floral Saree के साथ पहनें ये ब्लाउज, मिलेगा सेसी लुक विद देसी ट्विस्ट!

Hindi

वी नेकलाइन चेक ब्लाउज

खुद को देना है एकदम विपरित लुक तो आप ऐसे फ्लोरल साड़ी के  साथ चेक पैटर्न ब्लाउज ले सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी को देगा डिफरेंट ब्यूटी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

पफ स्लीव ब्लाउज की ये शानदार डिजाइन साड़ी की सुंदरता को काफी बढ़ा देगी। ब्लाउज का ये लुक किसी भी टाइप के फ्लोरल साड़ी की ब्यूटी को बढ़ाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेकलाइन ब्लाउज

मेमसाब वाली ब्यूटी और लुक चाहिए तो आप इस तरह कॉलर नेकलाइन में फ्लोरल साड़ी की ब्लाउज बनवा सकती हैं, ये आपके लुक को सुंदर बनाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेकलाइन ब्लाउज

राउंड नेकलाइन में ब्लाउज की ये डिजाइन मॉर्डन और ट्रेडिश्नल लगेगी, इसे आप फ्लोरल साड़ी के साथ पहन साड़ी की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेप ब्लाउज

स्ट्रेप ब्लाउज की ये मॉर्डन लुक आजकल जेनजी के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, ब्लाउज का ये लुक काफी स्टाइलिश लगेगा, जिसे आप अपनी फ्लोरल साड़ी के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन

प्लंजिंग नेकलाइन की ये मॉर्डन ब्लाउज दिखने ही नहीं पहनने में भी आपको स्टाइलिश और सेसी लुक देगी। ब्लाउज की ये खूबसूरत पीस साड़ी को देगी स्टनिंग ब्यूटी।

Image credits: Pinterest

बढ़ती उम्र में भी नहीं ग्लैमर होगा कम, चुनें TV की अनुपमा सी 5 ड्रेस

सूट जैसी मिलेगी फीलिंग, अलमारी में रखें 5 फैंसी को-आर्ड सेट

सूट और दुपट्टा में दें फुलकारी टच, पिया भी देखकर होंगे दीवाना

लैवेंडर लहंगे की लेटेस्ट डिजाइन, देख दिल हो जाएगा खुश, हर पार्टी में करेंगी फ्लॉन्ट