Hindi

बढ़ती उम्र में भी नहीं ग्लैमर होगा कम, चुनें TV की अनुपमा सी 5 ड्रेस

Hindi

ब्लैक लूज ड्रेस

टीवी की अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली दिखने में बेहद ग्लैमरस हैं और एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनती हैं। आप रुपाली की तरह चमकीली ब्लैक ड्रेस पहन सज जाएं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट के साथ धोती ड्रेस

जैकेट के साथ धोती ड्रेस दिखने में ग्लैमरस लुक देती है। आपको ऑनलाइन हजार रु के अंदर ऐसी ड्रेस मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी ड्रेस

मार्केट में आपको प्री-ड्रेप रफल साड़ी ड्रेस भी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी पहनना काफी आसान होता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

कॉटन प्रिंटेड ड्रेस

कॉटन प्रिंटेड ड्रेस में रुपाली किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। आप ऐसी ड्रेस के साथ हल्की फंकी ज्वेलर भी एड कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

काफ्तान ड्रेस

रुपाली ने काफ्तान ड्रेस पहनी है जिसका रंग पीच है। काफ्तान में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है। आपको ऐसी ड्रेस भी ट्राई करनी चाहिए।

Image credits: Social Media

सूट जैसी मिलेगी फीलिंग, अलमारी में रखें 5 फैंसी को-आर्ड सेट

सूट और दुपट्टा में दें फुलकारी टच, पिया भी देखकर होंगे दीवाना

लैवेंडर लहंगे की लेटेस्ट डिजाइन, देख दिल हो जाएगा खुश, हर पार्टी में करेंगी फ्लॉन्ट

मेहंदी आर्टिस्ट की नहीं पड़ेगी जरूरत,Back Design से सीखें Mehndi लगाना