काजोल ने प्लेन ब्लैक सिल्क साड़ी को गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वियर किया है। साथ में बड़ी ब्लैक बिंदी ओवरऑल लुक सजा रही है।
काजोल ने प्रिंटेड ब्लाउज के साथ सिंपल के बजाय टैशल साड़ी वियर की है। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर की है।
ऑर्गेंजा ग्रीन साड़ी पहनने के साथ ही दिखने में काफी हल्की होती है। आप ऐसी साड़ी आउटिंग के लिए चुन सकती हैं।
सीक्वेन शेडेड साड़ी के साथ मैरून ब्लाउज परफेक्ट मैच दे रहा है। आप चाहे तो खास मौके पर ऐसी साड़ी पहन चमक सकती हैं।
काजोल को सीक्वेन साड़ी पहनने का बेहद शौक है। आप भी अलमारी में ऐसी 1 या 2 साड़ी रख सकती हैं।
अगर हैवी साड़ी खरीदना चाहती हैं तो जरी वर्क से सजी ब्लैक साड़ी खरीदें। साथ में आप हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन चमक जाएं।
आंखों से होंठों तक दिखेगा निखार, चुनें Surbhi Jyoti से 5 Makeup look
चेहरे पर ज्योति सा खिलेगा नूर, पहनें Surbhi Jyoti से 8 स्टनिंग लहंगे
अब खुद बनें मेहंदी आर्टिस्ट, 10 मिनट में लगाएं 7 Simple Mehndi Design
Floral Saree के साथ पहनें ये ब्लाउज, मिलेगा सेसी लुक विद देसी ट्विस्ट!