Hindi

40+ में बेहद-बेपनाह प्यार करेंगे पिया, पहनें जेनिफर विंगेट से 8 लहंगे

Hindi

जेनिफर विंगेट के लहंगा लुक्स

जेनिफर विंगेट 30 मई को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनके लहंगा लुक्स, जिन्हें आप कॉपी कर सकती हैं। जैसे उन्होंने व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा लुक करें ट्राई

पिस्ता ग्रीन कलर के बेस पर आप थ्रेड वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ इल्यूजन स्लीव्स ब्लाउज पहने और मॉडर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन सिल्क येलो लहंगा

येलो कलर के सैटिन सिल्क बेस में गोल्डन कलर का जरी वर्क किया हुआ लहंगा भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स डबल पैटर्न का ब्लाउज पहन कर एलिगेंट लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न लहंगा लुक

हस्बैंड बेपनाह प्यार करेंगे, जब आप जेनिफर विंगेट की तरह प्याजी कलर का घेरदार लहंगा पहनेंगी। इसके साथ क्लासी स्टाइल अपनाते हुए शोल्डर कफ वाला कोल्ड शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बोहो लहंगा लुक

इन दिनों बोहो लुक खूब ट्रेंड में है। आप जेनिफर विंगेट की तरह प्रिंटेड लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ लाइट मिरर वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस लहंगा

जेनिफर विंगेट का गोल्डन सीक्वेंस लहंगा लुक आप किसी शादी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ उन्होंने नेट की बॉर्डर वाली चुन्नी सिर से ली है। साथ में मांग टीका और नेकलेस पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स लहंगा

जेनिफर की तरह आप ब्लैक एंड व्हाइट जिग-जैग स्ट्राइप्स वाला लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसमें प्रिंटेड रेड कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

सांवली रंगत दिखेगी ज्यादा सलोनी, खास मौकों पर पहनें काजोल सी 6 साड़ी

आंखों से होंठों तक दिखेगा निखार, चुनें Surbhi Jyoti से 5 Makeup look

चेहरे पर ज्योति सा खिलेगा नूर, पहनें Surbhi Jyoti से 8 स्टनिंग लहंगे

अब खुद बनें मेहंदी आर्टिस्ट, 10 मिनट में लगाएं 7 Simple Mehndi Design