Hindi

मानसून में नजर आएंगी सतरंगी, पहनें 8 मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी

Hindi

मानसून में पहनें मल्टी कलर साड़ी

मानसून सीजन में आप भी इंद्रधनुष की तरह सतरंगी लगना चाहती हैं, तो शिफॉन फैब्रिक में इस तरह की लाइट से डार्क ग्रीन, व्हाइट और पिंक कलर की शेडेड साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाई एंड डाई मल्टी कलर साड़ी

इन दिनों टाई एंड डाई प्रिंट्स का चलन बहुत ज्यादा है। आप ऑर्गेंजा फैब्रिक साड़ी में मल्टी कलर टाई एंड डाई प्रिंट करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर टिशू साड़ी

टिशू फैब्रिक में आप रंग बिरंगी वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें बीच में गोटा पट्टी पतली सी लेस भी लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सैटिन मल्टीकलर पेस्टल साड़ी

सैटिन फैब्रिक में आप पेस्टल रंगों की मल्टीकलर साड़ी भी चुन सकती हैं, जो बहुत ही वाइब्रेंट और क्लासी लगेगी। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करके ग्लैमरस लगें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंद्रधनुष कलर इंस्पायर्ड साड़ी

बरसात के मौसम में आप इंद्रधनुष के रंगों से इंस्पायर्ड रेड, येलो, पिंक, पर्पल जैसे मल्टी कलर्स फ्लैश प्रिंट साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ पर्पल कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप्स मल्टी कलर साड़ी

मल्टी कलर पैटर्न में आप होरिजेंटल स्ट्राइप्स वाली जॉर्जेट साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर मिरर वर्क की लेस चारों तरफ लगी हुई है। यह साड़ी आपको बहुत ही एलिगेंट लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट मल्टी कलर साड़ी

आप जॉर्जेट डिजिटल प्रिंट साड़ी भी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ियों को आपको प्रेस करने की जरूरत भी नहीं है और यह बहुत लाइटवेट होती है। बारिश में धोने के बाद जल्दी सूख जाती है।

Image credits: Pinterest

50+ में दादी-नानी लगें स्टाइलिश, काजोल से पहनें 5 ग्लैम ब्लाउज

हाथों से दिखेंगे असली ठाठ, फ्रंट नहीं चुनें बैक साइड Mehndi Design

40+ में भी बेहद-बेपनाह प्यार करेंगे पिया, पहनें जेनिफर विंगेट से 8 लहंगे

सांवली रंगत दिखेगी ज्यादा सलोनी, खास मौकों पर पहनें काजोल सी 6 साड़ी