Hindi

50+ में लगें स्टाइलिश दादी, काजोल से पहनें 5 ग्लैम ब्लाउज

Hindi

काजोल का ब्लाउज कलेक्शन वॉर्डरोब

50 की उम्र में स्टनिंग लुक पाना है तो आप काजोल की तरह सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं। यहां देखें काजोल का ब्लाउज कलेक्शन वॉर्डरोब से बेस्ट डिजाइंस।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्लाउज

सेलेब फैशन पसंद हैं तो सीक्वेन साड़ी के साथ काजोल सा हैवी एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्लाउज चुन सकती हैं। ये इन दिनों चलन में भी है। बाजार में रेडीमेड इस डिजाइन के कई ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: Asianet News
Hindi

ग्लिटरी गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज

सितारा साड़ी के साथ स्टनिंग लुक के लिए काजोल की तरह ऐसा ग्लिटरी गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। आप इस डिजाइन में स्टिचिंग कराकर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क वीनेक सिल्क ब्लाउज

सिंपल लुक के लिए सेमी स्लीव के साथ काजोल जैसा जरी वर्क सिल्क ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। आप इसे स्वीटहार्ट या फिर वी नेक गला डिजाइन में स्टिच करा सकती हैं। जो गॉर्जियस लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

चोली पैटर्न ब्रोकेड ब्लाउज

प्लेन साड़ी को हैवी लुक देते हुए काजोल ने सेमी स्लीव ब्लाउज स्टाइल किया है। अगर आप भी किसी डे पर एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो काजोल के इस चोली पैटर्न ब्रोकेड ब्लाउज लुक को चुनें।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज

वी-नेक पैटर्न पर काजोल ने प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप मिनिमल लुक चाह रही हैं तो टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज 500 रुपए तक सिलवा सकती हैं।

Image credits: Social Media

हाथों से दिखेंगे असली ठाठ, फ्रंट नहीं चुनें बैक साइड Mehndi Design

40+ में भी बेहद-बेपनाह प्यार करेंगे पिया, पहनें जेनिफर विंगेट से 8 लहंगे

सांवली रंगत दिखेगी ज्यादा सलोनी, खास मौकों पर पहनें काजोल सी 6 साड़ी

आंखों से होंठों तक दिखेगा निखार, चुनें Surbhi Jyoti से 5 Makeup look