साड़ी को बनाएं फैशन स्टेटमेंट, Sobhita के 8 लुक्स से लें इंस्पिरेशन
Other Lifestyle May 30 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
31 मई को शोभिता धुलिपाला का जन्मदिन
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों काम कर चुकीं शोभिता धुलिपाला 31 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम एक्ट्रेस की साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सितारों से सजी साड़ी
शोभिता धुलिपाला सितारों से सजी साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। अगर आपको सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी पहनना पसंद है तो अदाकारा की तरह साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑम्ब्रे सिल्क साड़ी
ऑम्ब्रे सिल्क साड़ी काफी एलिगेंट लुक देती है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाया गया था। इस तरह की साड़ी आप किसी भी इवेंट पर पहनकर फैशन स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने शिफॉन साड़ी स्टाइल किया है। डायमंड नेकलेस और रेड लिपस्टिक के संग लुक को पूरा किया है। फैशन डीवा लगने के लिए आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi
पिंक ऑर्गेंजा साड़ी
पिंक साड़ी में नागा चैतन्य की पत्नी कयामत ढाह रही हैं। नेट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है।
Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi
पेस्टल हैवी वर्क साड़ी
पेस्टल हैवी वर्क साड़ी के साथ शोभिता ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। ओपन हेयर और मिनिमल के साथ उन्होंने साड़ी लुक कंप्लीट किया है।वेडिंग या रिसेप्शन में खुद को ऐसे स्टाइलिंग कर सकी हैं।
Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi
ब्लैक साड़ी
गोल्डन ब्लाउज के साथ शोभिता ने ब्लैक साड़ी पहना है। साड़ी पर गोल्डन सितारे का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर बिंदास पहनकर जा सकती हैं।