Hindi

बेहद क्लासी है 'आदिपुरुष' में सीता बनी कृति सेनन का साड़ी लुक्स

Hindi

सीता बनी कृति सेनन

'आदिपुरुष'में कृति सेनन 'सीता' बनी हैं। उनका पहला लुक्स सामने आया है जिसमें वो गोल्डन साड़ी और भगवा कलर के शॉल में नजर आ रही हैं। सीता के रूप में वो काफी सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी में कृति सेनन

कृति सेनन गोल्डन सीक्वेन में हुस्न परी लग रही हैं। उनकी इस साड़ी को फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। इस लुक को अदाकारा ने डायमंड इयरिंग से कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेन साड़ी में कृति

कृति सेनन ने सिल्वर सीक्वेन साड़ी के साथ बड़ी सी ईयरिंग को पेयर किया है। हाथों में कंगन पहन रखा है। अदाकारा पूरे लुक में काफी स्टनिंग लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी में कृति सेनन

ब्लैक कलर की नेट साड़ी में कृति सेनन काफी सेक्सी लग रही हैं। उनकी इस साड़ी को दिलनाज़ करभरी ने डिजाइन किया है। अदाकारा ने गले में चोकर और इयरिंग पहनकर लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी में कृति सेनन

मल्टी-कलर लुक में कृति सेनन काफी हसीन लग रही हैं। प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर रणबीर मुख़र्जी द्वारा डिजाइन की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा कलर के साड़ी में कृति सेनन

कृति सेनन ने सीक्वेन भगवा कलर की साड़ी को स्ट्रिप ब्लाउज से पेयर किया है। उनकी इस साड़ी को डिजाइनर आकांशा गजरिया ने डिजाइन की है। इसमें अदाकारा काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्राउन साड़ी में कृति

कृति ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन ब्राउन साड़ी पहनी है। इस साड़ी में एंटीक गोल्ड जरी वर्क किया गया है।अदाकारा ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्रिटेंड साड़ी

कृति सेनन रेड प्रिटेंड साड़ी में ग्लैमरस लुक दे रही हैं। उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों में गुलाब का गजरा लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेन साड़ी में कृति

कृति सेनन पर ब्लैक कलर की साड़ी काफी अच्छी लगती है। अदाकारा ने ब्लैक साड़ी के साथ अपने हेयर को खुला रखा है और आंखों को हाइलाइट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट साड़ी में कृति

ब्लू व्हाइट ट्रांसपैरेंट साड़ी में कृति काफी स्टनिंग लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।

Image credits: Instagram

10 PHOTOS: कभी लड़का था...और अब इतनी खूबसूरत मॉडल बन चुकी है यह लड़की

किंग चार्ल्स की ताजपोशी में सोनम कपूर का स्टनिंग लुक, नहीं हटेगी नजर

प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी ब्रांड US में छाया, छाप रहीं अब करोड़ों रुपए

वायरल हो रहा अनन्या पांडे का बाल्टी बैग- देखें फोटो