लड़के के रूप में पैदा हुई लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि गलत शरीर में कैद हूं। फिर एला ने अपनी लड़ाई शुरू की और आज एक सफल और खूबसूरत ट्रांस मॉडल है।
लड़के के शरीर में पैदा हुई एला हमेशा खुद को लड़की समझती थीं।प्यूबर्टी के समय एला ने जेंडर डिस्फोरिया को महसूस किया। मां को समझाने की कि कोशिश की तो उन्होंने उसे गे समझ लिया।
एला बताती हैं कि घरवालों को ये बताने में शर्म आ रही थी कि वो ट्रांसजेंडर हैं। माता-पिता ने डॉक्टर से दिखाया लेकिन उन्हें भी नहीं समझ आया कि क्या है। बाद में उन्होंने मुझे समझा।
एला स्कूल में टैलेंटेड थी। खेल,संगीत, मॉडलिंग और थिएटर उन्हें काफी पसंद था। लेकिन वो जहां भी जाती थी लोग उनका मजाक उड़ाते थे। टीचर भी स्कूल में साथ नहीं देते थे।
एला बताती है कि 12वीं की पढ़ाई के बाद घरवाले मुझे आगे पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे। ताकि अच्छे माहौल में पढ़ सकूं। लेकिन कोविड की वजह से जा नहीं पाईं।
एला बताती हैं लॉकडाउन के पहले मैं एक सहमा सा लड़का थी।एक साल के अंदर ही मैं खूबसूरत लड़की में खुद को ढाल चुकी थी।
एला कहती है कि वो मॉडल बनना नहीं चाहती थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब चैनल शुरू किया और मेकअप के वीडियो डालने लगीं।फिर मुझे बड़े-बड़े ब्रांड ने कॉटैक्ट करना शुरू किया।
एला कहती है कि 18 साल की उम्र में देश के सबसे बड़ी लॉजरी ब्रांड Zivame का ट्रांस फेस बनीं। इसके अलावा कई सारे क्लोदिंग और मेकअप ब्रांड के लिए शूट करती हैं।
एला अप्रैल 2023 में हुए मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2023 में दिल्ली को रिप्रेजेंट किया। वो फर्स्ट रनर अप रही हूं। अब वो मॉडलिंग करने में लगी हुई हैं।
इंस्टाग्राम पर एला डी वर्मा काफी फेमस हैं। उनके 61.1K फॉलोअर्स हैं। आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।