Hindi

10 PHOTOS: कभी लड़का था...और अब इतनी खूबसूरत मॉडल बन चुकी है यह लड़की

Hindi

देव के रूप में पैदा हुई बन गई एला

लड़के के रूप में पैदा हुई लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि गलत शरीर में कैद हूं। फिर एला ने अपनी लड़ाई शुरू की और आज एक सफल और खूबसूरत ट्रांस मॉडल है।

Image credits: Instagram
Hindi

एला डी वर्मा बनने की कहानी

लड़के के शरीर में पैदा हुई एला हमेशा खुद को लड़की समझती थीं।प्यूबर्टी के समय एला ने जेंडर डिस्फोरिया को महसूस किया। मां को समझाने की कि कोशिश की तो उन्होंने उसे गे समझ लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसजेंडर बताने में आ रही थी शर्म

एला बताती हैं कि घरवालों को ये बताने में शर्म आ रही थी कि वो ट्रांसजेंडर हैं। माता-पिता ने डॉक्टर से दिखाया लेकिन उन्हें भी नहीं समझ आया कि क्या है। बाद में उन्होंने मुझे समझा।

Image credits: Instagram
Hindi

थिएटर में एला थी सबसे आगे

एला स्कूल में टैलेंटेड थी। खेल,संगीत, मॉडलिंग और थिएटर उन्हें काफी पसंद था। लेकिन वो जहां भी जाती थी लोग उनका मजाक उड़ाते थे। टीचर भी स्कूल में साथ नहीं देते थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

कोविड ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा सपना

एला बताती है कि 12वीं की पढ़ाई के बाद घरवाले मुझे आगे पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे। ताकि अच्छे माहौल में पढ़ सकूं। लेकिन कोविड की वजह से जा नहीं पाईं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोविड में लड़का से बन गई लड़की

एला बताती हैं लॉकडाउन के पहले मैं एक सहमा सा लड़का थी।एक साल के अंदर ही मैं खूबसूरत लड़की में खुद को ढाल चुकी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे बदली किस्मत

एला कहती है कि वो मॉडल बनना नहीं चाहती थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब चैनल शुरू किया और मेकअप के वीडियो डालने लगीं।फिर मुझे बड़े-बड़े ब्रांड ने कॉटैक्ट करना शुरू किया।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़े-बड़े ब्रांड के लिए करती हैं मॉडलिंग

एला कहती है कि 18 साल की उम्र में देश के सबसे बड़ी लॉजरी ब्रांड Zivame का ट्रांस फेस बनीं। इसके अलावा कई सारे क्लोदिंग और मेकअप ब्रांड के लिए शूट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांस क्वीन इंडिया में बनीं फर्स्ट रनर अप

एला अप्रैल 2023 में हुए मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2023 में दिल्ली को रिप्रेजेंट किया। वो फर्स्ट रनर अप रही हूं। अब वो मॉडलिंग करने में लगी हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर फेमस हैं एला

इंस्टाग्राम पर एला डी वर्मा काफी फेमस हैं। उनके 61.1K फॉलोअर्स हैं। आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

Image credits: Instagram

किंग चार्ल्स की ताजपोशी में सोनम कपूर का स्टनिंग लुक, नहीं हटेगी नजर

प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी ब्रांड US में छाया, छाप रहीं अब करोड़ों रुपए

वायरल हो रहा अनन्या पांडे का बाल्टी बैग- देखें फोटो

सनी लियोनी की तरह दिखना है HOT, तो उनके इन आउटफिट से लें आइडिया