Hindi

सनी लियोनी की तरह दिखना है HOT, तो उनके इन आउटफिट से लें आइडिया

Hindi

पिंक शिमरी लहंगा में सनी लियोनी

सनी लियोनी पिंक शिमरी लहंगा में कहर बरपाती नजर आ रही हैं। डीप नेकलाइन में वो अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोस्त की शादी के लिए यह लुक परफेक्ट होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइन कलर के लहंगा में सनी लियोनी

सनी लियोनी ने इस ट्रेडिशनल आउटफिट में गजब की हसीन लग रही हैं। कर्ल हेयर और नेकलेस के साथ उन्होंने अपने लु्क्स को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में सनी लियोन

सनी लियोनी थाई-हाई स्लिट कट वाली रेडी मेड साड़ी में काफी हसीन लग रही हैं। इसके साथ ही अदाकारा ने डायमंड एयरिंग पहन रखी है। आप भी शादी के फंक्शन में इस लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन में लियोनी

सनी लियोनी ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। ऑफिस की पार्टी या फिर कॉकटेल पार्टी के लिए उनके इस लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कटआउट ड्रेस में सनी लियोनी

ब्लू कलर के कटआउट ड्रेस में सनी लियोनी काफी हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं। आप भी पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए इस तरह के आउटफिट को कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन पीस में लियोनी

शिमरी वनपीस में सनी लियोनी काफी सिजलिंग लग रही हैं। सिंपल मेकअप और स्ट्रेट हेयर के साथ अदाकारा ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी टू पीस में सनी लियोनी

डेट नाइट पर पार्टनर के साथ जाने के लिए सनी लियोनी का यह लुक परफेक्ट है।सिल्वर शिमरी टू पीस ड्रेस में अदाकारा काफी बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक आउटफिट में सनी

वन साइड फुल स्लिव के इस ड्रेस में सनी लियोनी ऑसम लग रही हैं।इयरिंग के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगे में सनी लियोन

रेड कलर देखने में सनी काफी बोल्ड नजर आता है। खूबसूरत रफल डिजाइन नेकलाइन ब्लाउज और लहंगा इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए परफेक्ट लुक्स हो सकता है।

Image credits: Instagram

बेहद क्लासी है रवीना टंडन के इंडियन लुक्स, देखें PHOTOS

पाक एक्ट्रेस इकरा अजीज के स्टाइल को वेडिंग सीजन में करें कॉपी

बॉलीवुड की इन 11 हसीनाओं की पतली कमर फिटनेस की कहती है कहानी

सिर्फ NMACC ही नहीं इन इवेंट में अप्सरा सी दिखीं हरनाज संधू