ब्लैक कलर की इस बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस में हरनाज कौर संधू बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।
लगभग हर इवेंट में हरनाज कौर संधू अपने खूबसूरत लिबाज और लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं।
इस व्हाइट और गोल्डन ड्रेस में हरनाज कौर संधू किसी फेरी प्रिंसेस की तरह दिख रही हैं। जिसमें उन्होंने फ्लोर लेंथ गाउन पहना है।
सीक्वेंस वाले को-ओर्ड सूट में हरनाज का लुक जिसने भी देखा वह उनकी खूबसूरती का कायल हो गया। इसमें मिस यूनिवर्स बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
आंखों में चश्मा सिर पर टोपी और व्हाइट कलर की कट आउट ड्रेस पहने हरनाज कौर बेहद क्लासी लग रही हैं।
एक इवेंट के दौरान हरनाज सुष्मिता सेन और लारा दत्ता की फोटो प्रिंट की हुई ड्रेस पहनी नजर आई थीं।
ऑफ शोल्डर लॉन्ग हाई थाई स्लिट इस ड्रेस में हरनाज की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी बेहद पसंद की गई थी।
इस मल्टी कलर लॉन्ग को-ओर्ड सूट में हरनाज कौर संधू बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर रखे हैं।
एक इवेंट के दौरान हरनाज कौर संधू इस तरह की लाल हार्ट शेप ड्रेस पहनी नजर आई थी।
NMACC इवेंट में इतनी महंगी ड्रेस पहनकर आईं नीता अंबानी
10 PHOTOS:'द केरल स्टोरी'की अदा शर्मा का देसी लुक्स बना देगा दीवाना
बेहद स्टनिंग है खुशी कपूर के ये 10 इंडियन लुक
परिणिति चोपड़ा बनने वाली हैं दुल्हन, ऐसे घटाया था 28 किलो वजन