Hindi

Nmacc म्युजिकल इवेंट में बेहद खूबसूरत दिखीं नीता अंबानी

Hindi

Nmacc साउंड ऑफ म्यूजिक इवेंट

NMACC में बुधवार को साउंड ऑफ म्यूजिक इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट, हरनाज संधू, सोनम बाजवा, मंदिरा बेदी, समेत कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की।

Image credits: varinder chawla
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में दिखीं नीता अंबानी

इस इवेंट में नीता अंबानी फ्लोरल प्रिंट ब्लू ड्रेस पहनी नजर आईं। जिस पर ब्लैक कलर का बो लगा हुआ था।

Image credits: varinder chawla
Hindi

नीता अंबानी का लेटेस्ट लुक

नीता अंबानी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल ब्रांड gucci की floral print silk creponne dress कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

सटल मेकअप में दिखीं नीता अंबानी

बेल स्लीव्स इस लॉन्ग ड्रेस के साथ नीता अंबानी ने स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स पहने और सटल मेकअप करते हुए बालों को सॉफ्ट कर्ल्स किया।

Image credits: varinder chawla
Hindi

5 लाख से ज्यादा की ड्रेस पहनी नजर आईं नीता अंबानी

नीता अंबानी की ड्रेस की प्राइस पर नजर डालें, तो इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड की इस ड्रेस की कीमत ₹506914 बताई जा रही है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

हर जगह हो रही नीता अंबानी के लुक की तारीफ

नीता अंबानी का यह स्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी, एलिगेंट और ब्यूटीफुल जैसे कॉम्प्लीमेंट दे रहे हैं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

फॉर्मल लुक में नजर आईं नीता अंबानी

इसके अलावा दूसरे लुक में नीता अंबानी ने व्हाइट शर्ट के साथ लाइट ब्राउन कलर की स्कर्ट कैरी की। जिसमें वो बहुत ही क्लासी लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं राधिका मर्चेंट

सिर्फ नीता अंबानी नहीं इस इवेंट में उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस में नजर आईं और बहुत सिंपल लुक कैरी किया। 

Image credits: varinder chawla

10 PHOTOS:'द केरल स्टोरी'की अदा शर्मा का देसी लुक्स बना देगा दीवाना

बेहद स्टनिंग है खुशी कपूर के ये 10 इंडियन लुक

परिणिति चोपड़ा बनने वाली हैं दुल्हन, ऐसे घटाया था 28 किलो वजन

कौन है हाना मोहसिन, जिसे पायलट के रूप में देख दंग रह गया जमाना