Hindi

कौन है हाना मोहसिन, जिसे पायलट के रूप में देख दंग रह गया जमाना

Hindi

ऐसे मशहूर हुई हाना मोहसिन

हाना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्हें फ्लाइट उड़ाते देखकर एक महिला दंग रह गई थीं। कॉकपिट में उन्हें बैठे हुए देखकर महिला ने कहा था, ओई यहां तो छोरी बैठी।'इसके बाद वो मशहूर हो गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाना ने पाया अलग मुकाम

हाना भारत में 3500 महिला पायलटों में से 34 मुस्लिमों में से एक हैं। भारत में बाकि दुनिया की तुलना में महिला पायलटों का अनुपात ज्यादा है लेकिन मुसलमानों का प्रतिनिधित्व कम हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाना का राह नहीं था आसान

हाना कहती हैं एक मुस्लिम समाज से होकर उच्च महत्वाकांक्षा रखने वाली लड़कियों के समाने अपनी खुद की चुनौतियां आती हैं। उन्हें भी इसका सामना करना पड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

सऊदी में की स्कूली शिक्षा

हाना ने सऊदी में 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद यूपी के मेरठ शहर में लौट आईं। वो तेज दिमाग की थी, ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाना की उपलब्धि

पत्राकारिता करने और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने के बाद वो पायलट बनी। वो इंडियन एयरलाइन में कमर्शियल पायलट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे पायलट बनने का आया ख्याल

हाना बताती हैं कि साल 2014 में त्रिवेंद्रम में एक शादी में हिस्सा लेने गई थी। वहां पर मौजूद सभी पायलट थे।इसके बाद मैंने पायलट बनने का फैसला लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे पायलट की परीक्षा क्रैक की

हाना बताती हैं कि ऑफ वेडिंग सीजन में 18-18 घंटे की पढ़ाई करती थीं।यह आसान नहीं था क्योंकि मुझे कम से कम 15 साल पहले परीक्षा देनी चाहिए थी।

Image credits: Instagram
Hindi

अच्छे नंबरों से पास किया एग्जाम

हाना ने अपनी लिखित परीक्षा अच्छे नंबरों से पास किया और लाइसेंस पाने से पहले तीन उड़ान परीक्षणों को पास करने के बाद अंत में उनका चयन किया गया। 

Image credits: Instagram
Hindi

माता-पिता को नहीं थी जानकारी

पायलट बनने का सपना हाना अपने माता-पिता से छुपाकर रखा था। जब वो पायलट बन गई तो इसकी जानकारी उन्हें दीं। हालांकि उन्होंने बेटी के फैसले पर कुछ कहा नहीं। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।

Image credits: Instagram

मेट गाला 2023 में 10 वियर्ड लुक्स

क्या है Bra का पूरा फुल फॉर्म, हिंदी नाम को जानकर हो जाएगा कंफ्यूजन

कौन थे कार्ल लेगरफेल्ड, जिनके सम्मान में Met Gala की रखी गई है थीम

Summer Weddings के लिए परफेक्ट है ये रॉयल व्हाइट लुक्स- PHOTOS