Hindi

क्या है Bra का पूरा फुल फॉर्म, 99 प्रतिशत लोगों ने दिया गलत जवाब

Hindi

ब्रा का इतिहास

ब्रा का इतिहास 18वीं शताब्दी से है जब ग्रीस और रोम में महिलाएं अपने स्तनों को सहारा देने के लिए ऊन से बनी हुई ब्रा पहनती थी।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रा का पूरा नाम

19वीं शताब्दी में जब महिलाओं ने ब्रा पहनना शुरू किया, तो इसे brassiere नाम से जाना जाता था।

Image credits: Getty
Hindi

BRA का फुल फॉर्म

ब्रा का फुल फॉर्म होता है ब्रेस्ट रेस्टिंग एरिया (breast  resting area) यानी कि ऐसा गारमेंट जिसमें ब्रेस्ट को आराम मिले।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रा को हिंदी में क्या कहते हैं

ब्रा एक अंग्रेजी वर्ड है इसे हिंदी में चोली कहा जाता है। भारत में अमूमन लोग ब्लाउज को भी चोली कहते हैं लेकिन ब्रा को भी चोली ही कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रा पहनने के फायदे

ब्रा पहनने से स्तनों को सपोर्ट मिलता है। ब्रेस्ट सुडौल और फर्म बनते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितने तरह की होती है ब्रा

मार्केट में आपको कई तरह की ब्रा मिलती है, जिसमें सबसे कॉमन स्पोर्ट्स ब्रा, वायर्ड ब्रा, नॉन वायर्ड ब्रा, पैडेड ब्रा, फुल कवरेज ब्रा, ब्रॉलेट, पुश अप ब्रा, स्टैपलर्स ब्रा आदि।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों जरूरी है ब्रा पहनना

ब्रा पहनने से आपके शरीर का पोश्चर सही दिखता है। कॉन्फिडेंट फील होता है, क्योंकि स्तन सुडौल दिखते हैं और इसे पहनने से स्तनों में दर्द भी नहीं होता है।

Image credits: Getty
Hindi

रात में ब्रा पहन कर सोना सही या गलत

ब्रा पहन कर सोने से कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन इसे पहन के सोने से कंफर्टेबल फील नहीं होता। ऐसे में आप रात के समय ब्रा उतार कर सो सकते हैं।

Image credits: Getty

कौन थे कार्ल लेगरफेल्ड, जिनके सम्मान में Met Gala की रखी गई है थीम

Summer Weddings के लिए परफेक्ट है ये रॉयल व्हाइट लुक्स- PHOTOS

10PHOTOS:बिकिनी ही नहीं साड़ी में भी गजब की सेक्सी लगती हैं मौनी रॉय

ईशा अंबानी के खूबसूरत सेट से लें वेडिंग ज्वेलरी आइडिया