Hindi

पाक एक्ट्रेस इकरा अजीज के स्टाइल को वेडिंग सीजन में करें कॉपी

Hindi

इकरा अजीज का हसीन लुक

वाइन कलर के नेट सूट में इकरा अजीज बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने डायमंड का गले में चोकर पहना है और बड़ी सी ईयरिंग को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट लुक

इकरा अजीज का यह लुक प्रीवेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है। ग्रे कलर के सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा अदाकारा ने कैरी किया है। इसके साथ हैवी ज्वेलरी को उन्होंने पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

इकरा का रेड लुक

लाल कलर के नेट सूट में इकरा अजीज स्टनिंग लग रही हैं। शादी के बाद ससुराल में इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट लुक

हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लैक स्ट्रेट सूट में इकरा अजीज की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अदाकारा ने इस आउटफिट के साथ मैचिंक पर्स को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

इकरा का अनारकली सूट

पिंक अनारकली सूट में इकरा काफी सुंदर लग रही हैं। खुले बालों के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। दोस्त की मंगनी पार्टी के लिए यह लुक शानदार रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस

दोस्त की शादी में कॉकटेल पार्टी को अटेंड करना है तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस का यह लुक परफेक्ट रहेगा। ब्लू कलर के साटन गाउन में अदाकारा काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर का लहंगा

इकरा अजीज पेस्टल कलर के मिरर वर्क लहंगे में काफी सुंदर लग रही हैं। अदाकारा ने इस लहंगे के साथ लुक को सिंपल रखा है। वेडिंग फंक्शन के लिए आप भी इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी शरारा लुक

इकरा का यह हैवी शरारा लुक मेहंदी या संगीत सेरेमनी के लिए परफेक्ट है। होने वाली दुल्हन खुद को कुछ इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

इकरा का हटके लुक

अगर आप वेडिंग में अपने लुक को सिंपल रखते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इकरा अजीज के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।कुछ इस तरह का ड्रेस अपने लिए कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram

बॉलीवुड की इन 11 हसीनाओं की पतली कमर फिटनेस की कहती है कहानी

सिर्फ NMACC ही नहीं इन इवेंट में अप्सरा सी दिखीं हरनाज संधू

NMACC इवेंट में इतनी महंगी ड्रेस पहनकर आईं नीता अंबानी

10 PHOTOS:'द केरल स्टोरी'की अदा शर्मा का देसी लुक्स बना देगा दीवाना