डेलीवियर-पार्टी तक अदिति राव हैदरी सा प्रिंटेड अनारकली सूट गॉर्जियस लुक देगा। एक्ट्रेस ने लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। आप ऑनलाइन 1000रु तक अच्छी डिजाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पार्यी बनारसी सलवार कमीज
पार्टी में रॉयल+क्लासिक लुक चाहिए तो पार्टी वियर सलवार सूट की डिमांड रहती हैं। आप हैवी वर्क की बजाय बनारसी सलवार सूट चुनें। इसे खरीदने के साथ सिलवाया भी जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
थाई स्लिट शरारा सेट
डेलीवियर के लिए 700 रु की रेंज तक थाई स्लिट शरारा सूट चुनें। ये कंफर्टेबल+स्टाइल दोनों देते हैं। आप न्यूड मेकअप, कोल्हापुरी सैंडल और झुमकियों इसे रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
हैवी वर्क सलवार सूट लेटेस्ट डिजाइन
घर में शादी हैं सलवार सूट की तलाश हैं तो थ्रेड या हैवी प्रिंट वर्क पर अनारकली सूटकी फैंसी डिजाइन खरीदें। एक्ट्रेस ने मल्टीकलर पर इसे कैरी किया है। बाजार में 2-3k में ये मिल जाएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
कॉटन प्रिंट कुर्ता-प्लाजो सेट
कॉटन प्रिंट कुर्ता प्लाजो डिसेंट लगते हैं। ऑफिस के लिए आउटफिट की तलाश हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन बिना दुपट्टा के ऐसे सूट 600-800 रु तक आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लैक अनारकली सूट डिजाइन
ब्लैक सलवार सूट रॉयलिटी देता है। ब्लैक लवर हैं तो ऐसा सूट वॉर्डरोब में शामिल करें। अदिति ने चौड़ा गोटा पट्टी सूट चुना है। जहां कुर्ती के बॉर्डर और दुपट्टे में हैवी वर्क है।