Hindi

चाल लगेगी नागिन सी मस्तानी, पहनें TV की Adaa Khan से 7 ट्रेंडी सूट

Hindi

वेलवेट शरारा सूट

वेलवेट शरारा सूट की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने पर भी बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश लगेगी। कमरिया मोटी हो या फिर पतली, पहनें इस तरह के शरारा सूट।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव अनारकली सूट

फुल स्लीव में इस तरह के प्लीटेड अनारकली सूट दिखने में काफी घेरदार और पहनने में आरामदायक लग रहा है, शादी के सीजन में आप इस हल्दी सेरेमनी में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी अनारकली सूट

अंगरखा पैटर्न में इस तरह के गोटा पट्टी वाली अनारकली आपको फुल स्लीव में मिल जाएगी। सूट की ये डिजाइन जॉर्जेट फैब्रिक में आएगी, जो पहनने में काफी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन ब्लेंड फ्लेयर्ड सूट

गर्मी के दिनों में हर कोई चाहता है कि वो कंफर्टेबल और हल्का कपड़ा पहनें, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कॉटन ब्लेंड धागा वर्क फ्लेयर्ड सूट।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट सूट विथ प्रिंटेड दुपट्टा

वेलवेट फैब्रिक में इस तरह के डिजाइन सूट आपको प्रिंटेड दुपट्टा के साथ मिल जाएगा। सूट की ये डिजाइन आपके लुक को देगी रॉयल और क्लासी।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट विथ पेंट

गर्मी के दिनों के लिए ढूंढ रही हैं स्टाइलिश और आरामदायक सूट तो ऑफिस वियर के लिए चूनें खूबसूरत कॉटन फैब्रिक में चिकनकारी सूट।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट लॉन्ग सूट

हाइट छोटी हो या बड़ी इस तरह अदा खान सी लॉन्ग वेलवेट सूट पहनेंगी तो लगेंगी नागिन सी खूबसूरत। सूट की ये डिजाइन पहनने के बाद लगेंगी स्वर्ग सी उतरी हुई अप्सरा।

Image credits: Instagram

साड़ी में पाएं परियों वाला लुक, पहनें स्टाइलिश Puff Sleeves Blouse

TV के गोरी मैम सा चेहरे पर आएगा निखार, पहनें Saumya Tandon सी 7 साड़ी

बन्नों की सहेली चांद का टुकड़ा! मंडला आर्ट Mehndi Designs से सजाएं हाथ

Free Size में चुनें स्टाइलिश 6 Co-ord, हर उम्र पर जमेंगे ये Design