Hindi

TV के गोरी मैम सा चेहरे पर आएगा निखार, पहनें Saumya Tandon सी 7 साड़ी

Hindi

पर्पल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी

हुस्न देखकर कोई भी आहें भरेगा, जब पर्पल कलर की सेम पैटर्न की साड़ी पहनेंगी। पर्पल कलर की साड़ी पर गोल्डन लेस लगाया गया है। मैचिंग ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एंड सीक्वेंस वर्क नेट साड़ी

अगर आपको गोरी मैम की तरह अपने हुस्न को महफिल में फ्लॉन्ट करना है तो फिर नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड और सीक्वेंस का बारीक काम किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड ग्रे साड़ी का जादू

भाभी जी घर पर है कि गोरी मैम के तन पर जब ब्लैक एंड ग्रे साड़ी सजा तो कयामत बन फैंस पर टूटीं। रेड लिपस्टिक और ओपन हेयर के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

सी-ग्रीन टिशू साड़ी

प्रिटेंड येलो ब्लाउज के साथ ‘गोरी मैम’ ने येलो प्रिटेंड ब्लाउज पहना है। इस कॉम्बिनेश को देखकर आप आइडिया लगा सकती हैं कि स्काई ब्लू साड़ी पर किस रंग का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज सही लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी में गॉर्जियस सौम्या

ब्लैक साड़ी की साड़ी हर लड़की को पसंद आती है। खासकर जब उसपर गोल्डन वर्क हो। सौम्या ने बेहद ही खूबसूर साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के संग पहना है। रेड लिपस्टिक से वो महफिल लूट रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ गोल्डन टिशू साड़ी में सौम्या गॉर्जियस दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी  आपको 5000 के अंदर मिल जाएगी और किसी भी ओकेजन पर इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी में सौम्या बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप समर में स्टाइल करके इलेक्ट्रिफाइड लुक पा सकती हैं। 2000 के नीचे सेम पैटर्न की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram

बन्नों की सहेली चांद का टुकड़ा! मंडला आर्ट Mehndi Designs से सजाएं हाथ

Free Size में चुनें स्टाइलिश 6 Co-ord, हर उम्र पर जमेंगे ये Design

दुल्हन की तरह एक बार फिर जाएं सज! चुनें वट सावित्री में 5 फैंसी गोल्डन साड़ी

सपनों की रानी लगेगी नई दुल्हनिया, पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्लाउज