Hindi

दुल्हन की तरह जाएं सज! चुनें वट सावित्री में 5 फैंसी गोल्डन साड़ी

Hindi

वट सावित्री में पहनें एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी

वट सावित्री की पूजा के दौरान महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं। आप भी खास दिन गोल्डन साड़ी में संग श्रृंगार कर खुद को सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

अगर वट सावित्री में हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनना चाहते हैं तो आप गोल्डन टिशू साड़ी भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ हल्की ज्वेलरी भी पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी सिल्क साड़ी

जरी सिल्क गोल्डन साड़ी दिखने में हैवी होती है और खास मौकों पर खूब चमकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज और रानी पहन कर सज जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांजीवरम गोल्डन साड़ी

कांजीवरम गोल्डन साड़ी अगर आपके पास है तो वट सावित्री के दिन चमकीली साड़ी पहन फिर से दुल्हन की तरह सज जाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट गोल्डन साड़ी

वट सावित्री में आप हैवी साड़ी के बजाय नेट की साड़ी भी पहन सकती हैं। साथ में फुल स्लीव डिजाइन ब्लाउज पहन खास दिन की रौनक बढ़ाएं। 

Image credits: instagram

सपनों की रानी लगेगी नई दुल्हनिया, पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्लाउज

छोटी हाइट? कोई बात नहीं! लंबा दिखाएंगे ये स्टाइलिश सूट

फैशन संग कमाई में भी नंबर 1 हैं ये बॉलीवुड वाइव्स, अरबों में गिनती हैं पैसा

जमी पर उतर आएगा सितारा, शादी के बाद पहनें Sequins Saree