वट सावित्री की पूजा के दौरान महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं। आप भी खास दिन गोल्डन साड़ी में संग श्रृंगार कर खुद को सजाएं।
अगर वट सावित्री में हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनना चाहते हैं तो आप गोल्डन टिशू साड़ी भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ हल्की ज्वेलरी भी पेयर करें।
जरी सिल्क गोल्डन साड़ी दिखने में हैवी होती है और खास मौकों पर खूब चमकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज और रानी पहन कर सज जाएं।
कांजीवरम गोल्डन साड़ी अगर आपके पास है तो वट सावित्री के दिन चमकीली साड़ी पहन फिर से दुल्हन की तरह सज जाएं।
वट सावित्री में आप हैवी साड़ी के बजाय नेट की साड़ी भी पहन सकती हैं। साथ में फुल स्लीव डिजाइन ब्लाउज पहन खास दिन की रौनक बढ़ाएं।
सपनों की रानी लगेगी नई दुल्हनिया, पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्लाउज
छोटी हाइट? कोई बात नहीं! लंबा दिखाएंगे ये स्टाइलिश सूट
फैशन संग कमाई में भी नंबर 1 हैं ये बॉलीवुड वाइव्स, अरबों में गिनती हैं पैसा
जमी पर उतर आएगा सितारा, शादी के बाद पहनें Sequins Saree