फैशन संग कमाई में नंबर 1 हैं ये बॉलीवुड वाइव्स, अरबों में हैं कमाई
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बॉलीवुड वाइव्स की कमाई
बॉलीवुड के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म में छा चुकी हसीनाओं के चेहरे बी-टाउन में अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं। सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि इन हसीनाओं की कमाई अरबों करोड़ों में है।
Image credits: Instagram
Hindi
गौरी खान
शाहरुख खान की बीवी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर के रूप में फेमस हैं। वो बॉलीवुड के साथ ही दुनिया के बड़े स्टार्स के डिजाइन कर चुकी हैं। गौरी खान की संपत्ति 1600 करोड़ रु है।
Image credits: Instagram
Hindi
शालिनी पासी
शालिनी पासी की संपत्ति 2690 करोड़ के करीब है। शालिनी कला संग्रहककर्ता के रूप में फेमस हैं। शालिनी के हसबैंड पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
महीप कपूर
महीप कपूर संजय कपूर की पत्नी हैं और ज्वेलरी बिजनेस करती हैं। उनकी नेट वर्थ 83 करोड़ के करीब है।
Image credits: instagram
Hindi
भावना पांडे
फैशन लेबल लवजेन की सह-स्थापना करने वाली चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी अरबों में खेलती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीमा सजदेह
सीमा सजदेह अपने फैशनेबल अंदाज के साथ ही बिसनेस वुमन के रूप में भी फेमस हैं। सीमा फैशन डिजाइनर हैं और करोड़ों में कमाई करती हैं।