Hindi

बन्नो के मेहंदी वाले हाथ पर टिकेगी सबकी नजर, पहनें Bridal Chura Design

Hindi

स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन

दुल्हन के लिए चूड़ा सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, बल्कि ये पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। आप अपनी शादी में पहनें झुमकी वाला चूड़ा डिजाइन।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन स्टड चूड़ा

चूड़ा का यह डिज़ाइन आज भी सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, रेड और व्हाइट के कॉम्बिनेशन वाला यह चूड़ा हाथों को शाही लुक देता है। इसके साथ आप गोल्डन या कलीरा पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन और कुंदन वर्क चूड़ा

अगर अपने  ब्राइट लुक में हैवी चूड़ा पहनना चाहती हैं तो स्टोन या कुंदन वर्क वाला चूड़ा आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसमें चमक और रॉयल्टी दोनों मिलेगी। जो आपको रिच और ट्रेडिशनल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट और पर्ल स्टड बैंगल

कुछ लोग अपने लहंगे और साड़ी के साथ अगर आप चूड़ा नहीं पहनना चाहती हैं तो आप वेलवेट बैंगल के साथ पर्ल मेंटल पहनें। इसमें आपको चमक और रॉयल्टी दोनों ही मिलेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी बैंगल

ब्राइडल आउटफिट के साथ ये कलीरे वाली चूड़ी हाथों को शोभा बढ़ा देगी। आप अपने लिए ऐसे फैंसी बैंगल खरीदें। इसे आप पूजा पाठ में भी पहनें तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

डोली चूड़ा

ब्राइडल लुक को परफेक्च टच देना चाहती हैं तो आप ऐसे डोली वाला चूड़ा पहनें। आपके मेहंदी वाले हाथ बेहद प्यारा नजर आएगा। पति की नजरें आपके हाथों पर ही टिकी रहेगी।

Image credits: pinterest

सोना नहीं मोती सा चमकेगा बदन ! चुनें Pearl Work Blouse Designs

250रु में दिखेंगे ठाठ ! प्लाजो-जींस संग खरीदें Cotton Short Kurti

आपकी अदा पर मर मिटेंगे सैंया जी, करें Adah Sharma सी हेयरस्टाइल

Adah Sharma के 5 सूट, टेलर को दिखाएं और अपना बनाएं!