बन्नो के मेहंदी वाले हाथ पर टिकेगी सबकी नजर, पहनें Bridal Chura Design
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन
दुल्हन के लिए चूड़ा सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, बल्कि ये पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। आप अपनी शादी में पहनें झुमकी वाला चूड़ा डिजाइन।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन स्टड चूड़ा
चूड़ा का यह डिज़ाइन आज भी सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, रेड और व्हाइट के कॉम्बिनेशन वाला यह चूड़ा हाथों को शाही लुक देता है। इसके साथ आप गोल्डन या कलीरा पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन और कुंदन वर्क चूड़ा
अगर अपने ब्राइट लुक में हैवी चूड़ा पहनना चाहती हैं तो स्टोन या कुंदन वर्क वाला चूड़ा आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसमें चमक और रॉयल्टी दोनों मिलेगी। जो आपको रिच और ट्रेडिशनल लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
वेलवेट और पर्ल स्टड बैंगल
कुछ लोग अपने लहंगे और साड़ी के साथ अगर आप चूड़ा नहीं पहनना चाहती हैं तो आप वेलवेट बैंगल के साथ पर्ल मेंटल पहनें। इसमें आपको चमक और रॉयल्टी दोनों ही मिलेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फैंसी बैंगल
ब्राइडल आउटफिट के साथ ये कलीरे वाली चूड़ी हाथों को शोभा बढ़ा देगी। आप अपने लिए ऐसे फैंसी बैंगल खरीदें। इसे आप पूजा पाठ में भी पहनें तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
डोली चूड़ा
ब्राइडल लुक को परफेक्च टच देना चाहती हैं तो आप ऐसे डोली वाला चूड़ा पहनें। आपके मेहंदी वाले हाथ बेहद प्यारा नजर आएगा। पति की नजरें आपके हाथों पर ही टिकी रहेगी।