Hindi

सोना नहीं मोती सा चमकेगा बदन ! चुनें Pearl Work Blouse Designs

Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

घर में शादी है और रेडीमेड ब्लाउज की तलाश है तो इस बार गोल्डन सिल्वर ब्लाउज डिजाइन से हटकर मोती से बदन सजाएं। से सिजलिंग लगने के साथ क्लासिक लुक देगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज की डिजाइन

स्काव्यर नेक पर मोती+जिरकॉन वर्क पर ऐसा ब्लाउज हैवी-प्लेन हर साड़ी के साथ चल जाएगा। आप कुछ अलग पहनकर छाना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 500रु में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब फैंसी ब्लाउज डिजाइन

रफल साड़ी को रॉयल लुक देते हुए दीपिका पादुकोण ने मोती से बना ट्यूब ब्लाउज पहना है। साथ में पर्ल पोंचू कमाल लग रहा है। आप ऐसा ब्लाउज डिजाइन किसी भी साड़ी संग रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड+रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो ऑफ शोल्डर पर पर्ल वर्क ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें। ये लहंगा-साड़ी के साथ स्कर्ट को भी सेसी बनाएगा। आप ऑनलाइन-ऑलाइन इसे आराम से खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर स्टाइल ये डीप नेक ब्लाउज पहनने के बाद महफिल में केवल आपके ही चर्चे होंगे।ये प्लेन या फिर साटन साड़ी संग पहनें। ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स कस्टमाइज कराना ज्यादा बेहतर रहता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेडीमेड पर्ल वर्क ब्लाउज

रेडीमेड ऐसे मोती वर्क ब्रालेट ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं। ये ज्यादा डीप और रिवीलिंग न होकर भी सेसी लुक देते हैं। ऑनलाइन स्टोर्स पर 1k तक ये मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram

250रु में दिखेंगे ठाठ ! प्लाजो-जींस संग खरीदें Cotton Short Kurti

आपकी अदा पर मर मिटेंगे सैंया जी, करें Adah Sharma सी हेयरस्टाइल

Adah Sharma के 5 सूट, टेलर को दिखाएं और अपना बनाएं!

बोटनेक से डीपनेक तक दिखेंगी FAB! 5 तरह से ब्लाउज में जुड़वाएं Net