Hindi

बोटनेक से डीपनेक तक दिखेंगी FAB! 5 तरह से ब्लाउज में जुड़वाएं Net

Hindi

टर्टलनेक ब्लाउज डिजाइन

आप टर्टलनेक ब्लाउज पहनने जा रही हैं तो फुल स्लीव बनवाएं। ऐसे ब्लाउज में प्लेन नेट लगवाने से अच्छा है कि आप वर्टिकल लाइन वर्क चुनें। 

Image credits: Social media
Hindi

डीप वी नेकलाइन नेट ब्लाउज

अगर आप बीच में ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो नेकलाइन के पास में नेट लगवा सकते हैं बोट नेक ब्लाउज डिजाइन दिखने में सोबर भी लगेगा और रिवीलिंग लुक देगा। 

Image credits: Social media
Hindi

लेस नेस ब्लाउज

नेट ब्लाउज के साथ आप डीप वीनेकलाइन का चुनाव करें। साथ में मैचिंग लेस खरीद भी लगवाएं। ब्लाउज के बैक में भी नेट लगवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ भी वियर किए जा सकते हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

ब्रालेट नेट ब्लाउज

फ्लोरल पैटर्न के लहंगे के साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहनें। ब्लाउज में ऊपर की तरफ नेट लगवाएं और मैचिंग पट्टियों से वर्टिकल लुक क्रिएट कराएं। 

Image credits: Social media
Hindi

कॉलर नेट ब्लाउज

नेट के ब्लाउज में आप कॉलर लुक भी क्रिएट करा सकती हैं। आप चाहे तो मिक्स कॉटन कपड़े का इस्तेमाल करें ताकि गर्मियों में राहत मिल सके।

Image credits: Social media
Hindi

रफल स्लीव नेट ब्लाउज

फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज की स्लीव में दर्जी से कहकर रफल स्लीव्स लगवा सकती हैं। स्लीव्स के बॉर्डर में पट्टियां जोड़ें।

Image credits: Social media

सहेली की शादी में पहनें Ruffle Saree, दिखेंगी सबसे हसीन और खूबसूरत

हंसिका मोटवानी की तरह चमक जाएगा चेहरा, 2 इंग्रीडिएंट से बनाएं फेस मास्क

सब रोककर पूछेंगे दाम! जब New Age Mother स्टाइल करेंगी 6 Blouse Designs

Prachi Desai जैसी दिखेंगी प्यारी ! चुनें 6 Stylish Designer Saree