बोटनेक से डीपनेक तक दिखेंगी FAB! 5 तरह से ब्लाउज में जुड़वाएं Net
Other Lifestyle May 15 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
टर्टलनेक ब्लाउज डिजाइन
आप टर्टलनेक ब्लाउज पहनने जा रही हैं तो फुल स्लीव बनवाएं। ऐसे ब्लाउज में प्लेन नेट लगवाने से अच्छा है कि आप वर्टिकल लाइन वर्क चुनें।
Image credits: Social media
Hindi
डीप वी नेकलाइन नेट ब्लाउज
अगर आप बीच में ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो नेकलाइन के पास में नेट लगवा सकते हैं बोट नेक ब्लाउज डिजाइन दिखने में सोबर भी लगेगा और रिवीलिंग लुक देगा।
Image credits: Social media
Hindi
लेस नेस ब्लाउज
नेट ब्लाउज के साथ आप डीप वीनेकलाइन का चुनाव करें। साथ में मैचिंग लेस खरीद भी लगवाएं। ब्लाउज के बैक में भी नेट लगवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ भी वियर किए जा सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
ब्रालेट नेट ब्लाउज
फ्लोरल पैटर्न के लहंगे के साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहनें। ब्लाउज में ऊपर की तरफ नेट लगवाएं और मैचिंग पट्टियों से वर्टिकल लुक क्रिएट कराएं।
Image credits: Social media
Hindi
कॉलर नेट ब्लाउज
नेट के ब्लाउज में आप कॉलर लुक भी क्रिएट करा सकती हैं। आप चाहे तो मिक्स कॉटन कपड़े का इस्तेमाल करें ताकि गर्मियों में राहत मिल सके।
Image credits: Social media
Hindi
रफल स्लीव नेट ब्लाउज
फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज की स्लीव में दर्जी से कहकर रफल स्लीव्स लगवा सकती हैं। स्लीव्स के बॉर्डर में पट्टियां जोड़ें।