Hindi

सहेली की शादी में पहनें Ruffle Saree, दिखेंगी सबसे हसीन और खूबसूरत

Hindi

स्टाइलिश रफल साड़ी

सहेली की शादी में सबसे अलग और सबसे हटके नजर आना है, तो आप इस तरह की हैवी ब्लाउज के साथ शानदार रफल साड़ी वियर करें। साथ में आप अपनी पसंद की मैचिंग इयररिंग पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

हल्दी के लिए बेस्ट आउटफिट

हल्दी के लिए ये रफल साड़ी बेस्ट ऑपशन है। आप इसे शादी के किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं, ये आपको यूनिक लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज रफल साड़ी

गर्मियों की शादी में हैवी साड़ी और लंहगा पुराना ट्रेंड हुआ, नए जमाने के साथ लड़कियां अपने आउटफिट को चेंज करें और स्टालिश रफल साड़ी पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक ग्रीन रफल साड़ी

दोस्त शादी हो या घर में किसी की शादी हो, खास कर मेहंदी रस्म के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है। आप इस आउटफिट के साथ खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल रफल साड़ी

ये रफल साड़ी भले ही प्लेन पैटर्न हो लेकिन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस शादी सीजन रफल साड़ी के साथ दोस्त की शादी में धमाल मचाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन रफल साड़ी

अपनी मेहंद की रस्म हो या सहेली की हर ऑकेजन के लिए ग्रीन रंग की ये रफल साड़ी आपको प्यारा लुक देगा। आप इसके साथ मैचिंग या व्हाइट रंग की इयररिंग्स पहनें।

Image credits: pinterest

हंसिका मोटवानी की तरह चमक जाएगा चेहरा, 2 इंग्रीडिएंट से बनाएं फेस मास्क

सब रोककर पूछेंगे दाम! जब New Age Mother स्टाइल करेंगी 6 Blouse Designs

Prachi Desai जैसी दिखेंगी प्यारी ! चुनें 6 Stylish Designer Saree

office के लिए रखना है इंटेलेक्चुअल लुक, तो Cotton Saree को ऐसे करें स्टाइल