Hindi

Prachi Desai जैसी दिखेंगी प्यारी ! चुनें 6 Stylish Designer Saree

Hindi

पर्पल साड़ी डिजाइन

बहू बनने वाली हैं तो ज्यादा चटक रंग की बजाय पर्पल साड़ी चुनें। प्राची देसाई ने थ्रेक वर्क पर साड़ी कैरी की है। साथ में गोल्डन ब्लाउज प्यारा है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डार्क पिंक ब्राइडल साड़ी

नई दुल्हनों पर चटक रंग बहुत शानदार लगती है। आप ससुराल में गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। प्राची ने ब्लॉक प्रिंट पर इसे कैरी किया है। हालांकि स्टोन-जरी पर भी इसे खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट साड़ी विद ब्लाउज

ऐसी हल्की साड़ी कैजअल आउटिंग के लिए बेस्ट है। प्राची की तरह प्लेन पिंक 500 रु तक मिल जाएगी। जिसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर बहुत बोल्ड लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

नेट साड़ी भी हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए। ये बहुत सेसी लुक देत है। अगर आफ फैशनेबल+एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 2K तक ये आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिकॉक ग्रीन साड़ी

बॉर्डर वर्क साड़ी अफॉर्डेबल होने के साथ अट्रेक्टिव लुक देती है। यहां बॉर्डर पर लेस वर्क है। हालांकि जरी-स्टोन वर्क पर ये मिल जाएगी। साथ में हैवी ब्लाउज संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड साड़ी

हैवी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो हल्की रेड साड़ी चुनें। इसे आप वी नेक ब्लाउज और बेल्ट के साथ फैशनेबल लुक दे सकती हैं। बाजार में ऐसी साड़ी 1k तक मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest

office के लिए रखना है इंटेलेक्चुअल लुक, तो Cotton Saree को ऐसे करें स्टाइल

आंखों की नजाकत से घायल हो जाएंगे पिया! चुनें अदा शर्मा से 5 मेकअप लुक

New Age Mother रहें सबसे आगे, वार्डरोब में रखें ये 7 सूट सेट

ना एड़ियों में होगा दर्द ना कम होगी ब्यूटी, MOM को गिफ्ट करें Flat Sandal