New Age Mother रहें सबसे आगे, वार्डरोब में रखें ये 7 सूट सेट
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
लेस वर्क लखनवी कुर्ता सेट
ऐसे लेस वर्क लखनवी कुर्ता सेट लुक को क्लासी टच देते हैं। आप इनको घंटों पहनकर काम भी कर सकती हैं। इनके संग आप ऑक्सीडाइज झुमकी, पोनी हेयर स्टाइल और जूती पहनें।
Image credits: Pinterest- Pernia’s Pop-Up Shop
Hindi
हाई स्लिट अनारकली प्लाजो सेट
ऐसे हाई स्लिट अनारकली प्लाजो सेट, आपको आसानी से 1500 रुपये में मिल जाएंगे। इसे पहनकर आप अपनी उम्र से और भी ज्यादा यंग और एलिगेंट लगेंगी। इसके साथ आप प्लाजो ही वियर करें।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरलेंथ अनारकली सूट सेट
यंग मॉम्स ऐसे फ्लोरलेंथ अनारकली सूट सेट ज्यादा पसंद करती हैं। इन सूट के संग आप सिंपल स्टड इयररिंग्स और हाफ हेयर स्टाइल रखें। यह सूट आपको 1500 से 2000 रुपये के बीच मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन पेंट सूट सेट
गर्मियों में कैरी करने के लिए कॉटन फैब्रिक सबसे बेस्ट होता है। ऐसे में आप इस तरह का प्रिंटेड कॉटन पेंट सूट सेट विद दुपट्टा सेट खरीद सकती हैं। ऐसे सूट ऑफिस के लिए भी बेस्ट रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडर्ड प्लाजो-कुर्ती सेट
शॉर्ट कुर्ती-सेट पैटर्न में नई मांएं इस तरह का एंब्रायडर्ड प्लाजो-कुर्ती सेट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट सेट के संग आप प्लाजो या पेंट और नेट दुपट्टा कुछ भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पेंप्लम प्लाजो कुर्ता सेट
यदि सूट के संग दुपट्टा पहनना पसंद नहीं है तो आप इस तरह के पेंप्लम प्लाजो कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट ऑफिस के लिए भी परफेक्ट रहते हैं।
Image credits: Pinterest- theloom.in
Hindi
ए-लाइन चूड़ीदार सूट सेट
गर्मियों के मौसम में ए-लाइन चूड़ीदार सूट सेट भी अच्छा ऑप्शन है। यह ऑफिस में स्टाइल और कंफर्ट दोनों का फैशन स्टेटमेंट सेट करते हैं। इसे आप ऑनलाइन 500 से 1000 तक में खरीद सकती हैं।