Hindi

ना एड़ियों में होगा दर्द ना कम होगी ब्यूटी, मां को दें Flat Sandal

Hindi

नग फ्लैट सैंडल डिजाइन

नग वाले फ्लैट सैंडल डिजाइन खास ओकेजन के लिए परफेक्ट है। आप अपनी मां को इस तरह के फ्लैट्स गिफ्ट कर सकती हैं जिसे वो साड़ी या सूट के साथ पहनकर कूल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल पट्टी सैंडल

इसतरह के सैंडल में ज्यादा तामझाम नहीं होता है। पतली सी पट्टी पर कढ़ाई या मल्टीकलर स्टोन का काम किया जाता है। जिससे पहनने के बाद आपका पैर कंफर्टेबल रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन फ्लैट सैंडल

गोल्डन कलर के फ्लैट्स आप किसी भी ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं। अगर आप सेम पैटर्न का सैंडल मां को मदर्स डे पर गिफ्ट करती हैं तो वो खुश हो जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

डेली वियर सैंडल

रबड़ की पट्टी और लेदर से बने सैंडल को आप रफ एंड टफ तरीके से पहन सकती हैं। अगर मां ऑफिस गोइंग हैं तो इस तरह का सैंडल उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल फ्लावर डिजाइन सैंडल

शादी हो या फिर पार्टी खास ड्रेस पर आप इस तरह के कलरफुल फ्लावर सैंडल बनकर पैरों की शोभा बढ़ा सकती हैं। डेली यूज के लिए नहीं बल्कि स्पेशल ओकेजन के लिए आप इसे खरीद कर रख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट फ्लावर सैंडल

पैरों को क्लासिक लुक देना है तो फिर व्हाइट फ्लावर स्टाइल सैंडल खरीद सकती हैं। व्हाइट कलर के ड्रेस या फिर ब्लू जींस के साथ यह बेहद गॉर्जियस दिखेगा।

Image credits: pinterest

Mehndi Design:फुल हैंड का गया जमाना, सगाई में लगाएं ये 8 सिंपल मेहंदी डिजाइंस

Mother's Day 2025: दिन को बनाएं खास, इन केक के साथ करें सेलिब्रेट

मैम साहब वाले दिखेंगे ठाठ ! लगाएं 6 Simple Minimal Mehndi Designs

झील-सी आंखें करेंगी दीवाना! स्किन टोन के हिसाब से चुनें 5 ब्लू शेड आईशैडो