डीप रिच शेड आईशैडो को लगाकर आंखों को स्मोकी लुक दिया जा सकता है। डीप स्किन टोन वालों पर ऐसा लुक परफेक्ट लगेगा।
इलेक्ट्रिक एंड ब्राइट ब्लू कलर आईशैडो को किसी भी स्किन टोन के साथ ट्राई किया जा सकता है।
फेयर स्किन टोन में पर्पल आईशैडो लुक गॉर्जियस लगता है। आप ड्रेस के अकॉर्डिंग ऐसा कलर चुन खूबसूरत दिख सकती हैं।
अगर आपको ब्लू आईशैडो में कोई भी शेड समझ नहीं आ रहा है तो ऑल ओवर ब्लू शिमर लुक पसंद करें। ऐसा लुक सभी स्किन टोन पर जंचेगा।
फेयर से मीडियम स्किन टोन में आईस सॉफ्ट स्काई ब्लू आईशैडो परफेक्ट लगेगा। ऑलिव और डार्क डीप स्किन टोन के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें।
गिफ्ट ऐसा जो काम आए! मां के लिए ये 6 Bags Designs
Royal लगेगा रूप, वेडिंग में पहनें Bhumi Pednekar से 6 Bridal Blouse
ड्रॉइंग रूम के लिए चुनें 6 Trendy Wall Clock, घर दिखेगा लग्जरी विला
बाल लगेंगे नागिन से लंबे, हल्दी-मेहंदी में बनाएं Srileela से Hairstyle