Hindi

बाल लगेंगे नागिन से लंबे, हल्दी-मेहंदी में बनाएं Srileela से Hairstyle

Hindi

हाफ बन हेयर लुक

खुले बालों में लगेंगी चांद सी सुंदर लेकिन चाहिए थोड़ा स्टाइल में ट्वीस्ट तो इस तरह हाफ बन के साथ हेयर लुक को ट्राई करें और पाएं श्रीलीला सी सुंदरता।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी बन हेयर लुक

मेसी बन आजकल ट्रेंड में है, तो आप भी इस तरह हल्दी या मेहंदी के लिए इश तरह मेसी बन को ट्राई करें और पाएं रॉयल ब्यूटी।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई बन विथ बैंग्स

हाई बन के साथ इस तरह फ्रंट बैंग्स आपको देगा बेहतरीन और स्टाइलिश ब्यूटी। गर्मी में बाल को खुले करके संभालना आसान नहीं है ऐसे में आप ऐसे लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइल

हल्दी में बाल खराब होने का डर है पर स्टाइलिश भी दिखना है तो श्रीलीला की तरह ब्रेडेड हेयरस्टाइल ट्राई करें और पाएं स्वप्न सुंदरी सी खूबसूरती। 

Image credits: Instagram
Hindi

ओपन कर्ल हेयर लुक

खुले बालों में कर्ल हेयरलुक दिखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी लगता है। बालों को ऐसे ही खुला छोड़े से बढ़िया है इश तरह कर्ल लुक दिया जाए।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनीटेल हेयरस्टाइल

पोनीटेल हेयरस्टाइल का ये पैटर्न आपके नागिन जैसे लंबे बालों पर खूब जचेगा। ये हेयरलुक आप हल्दी- मेहंदी और संगित के लिए कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

लगेंगी स्वर्ग सी उतरी अप्सरा, Slim Girls पहनें Mira Rajput से 6 ब्लाउज

सांवली का ताना नहीं देगा कोई! Radhika Apte की 5 साड़ी से खिलेगी रंगत

सूर्य सा चमकेगा बेटे की किस्मत, रखें गुणवान नाम, जिसके अर्थ हैं खास

Dry Skin के लिए 7 DIY मॉइश्चराइज़र, जो देंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन