बाल लगेंगे नागिन से लंबे, हल्दी-मेहंदी में बनाएं Srileela से Hairstyle
Other Lifestyle May 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
हाफ बन हेयर लुक
खुले बालों में लगेंगी चांद सी सुंदर लेकिन चाहिए थोड़ा स्टाइल में ट्वीस्ट तो इस तरह हाफ बन के साथ हेयर लुक को ट्राई करें और पाएं श्रीलीला सी सुंदरता।
Image credits: Instagram
Hindi
मेसी बन हेयर लुक
मेसी बन आजकल ट्रेंड में है, तो आप भी इस तरह हल्दी या मेहंदी के लिए इश तरह मेसी बन को ट्राई करें और पाएं रॉयल ब्यूटी।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई बन विथ बैंग्स
हाई बन के साथ इस तरह फ्रंट बैंग्स आपको देगा बेहतरीन और स्टाइलिश ब्यूटी। गर्मी में बाल को खुले करके संभालना आसान नहीं है ऐसे में आप ऐसे लुक ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेडेड हेयरस्टाइल
हल्दी में बाल खराब होने का डर है पर स्टाइलिश भी दिखना है तो श्रीलीला की तरह ब्रेडेड हेयरस्टाइल ट्राई करें और पाएं स्वप्न सुंदरी सी खूबसूरती।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन कर्ल हेयर लुक
खुले बालों में कर्ल हेयरलुक दिखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी लगता है। बालों को ऐसे ही खुला छोड़े से बढ़िया है इश तरह कर्ल लुक दिया जाए।
Image credits: Instagram
Hindi
पोनीटेल हेयरस्टाइल
पोनीटेल हेयरस्टाइल का ये पैटर्न आपके नागिन जैसे लंबे बालों पर खूब जचेगा। ये हेयरलुक आप हल्दी- मेहंदी और संगित के लिए कर सकती हैं।