Hindi

सूर्य सा चमकेगा बेटे की किस्मत, रखें गुणवान नाम, जिसके अर्थ हैं खास

Hindi

चित्रथ

सूर्य के समान तेज और क्षमता रखने वाले व्यक्ति को चित्रथ कहते हैं। चित्रथ नाम एक पारंपरिक नाम है।

Image credits: unsplash
Hindi

दिनेश

अगर आपके बेटे का नाम 'द' अक्षर से शुरू होता है, तो आप उसका नाम दिनेश रख सकते हैं। सूर्य को भी दिनेश कहते हैं। दिनेश नाम का अर्थ है दिन का स्वामी।

Image credits: unsplash
Hindi

दिवाकर

कई शास्त्रों में सूर्य देव को दिवाकर भी कहा गया है। आप अपने बेटे का नाम दिवाकर रख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ईशान

भगवान शिव, सूर्य, भगवान विष्णु, अग्नि और सूर्य, शासक, उदार और समृद्ध को ईशान भी कहते हैं। यह नाम आपके बेटे के लिए बेस्ट ऑपशन है।

Image credits: pinterest
Hindi

इवान

जिस पर भगवान की कृपा और महिमा हो, उसे इवान भी कहा जाता है। इवान नाम का अर्थ है भगवान की महिमा पाने वाला।

Image credits: pinterest
Hindi

मिहिर

बेटे के लिए मिहिर भी बहुत अच्छा नाम है। इस नाम को आप यूनिक नामों की लिस्ट में रख सकते हैं। मिहिर नाम का मतलब सूर्य होता है।

Image credits: pinterest

Dry Skin के लिए 7 DIY मॉइश्चराइज़र, जो देंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

Mother's Day 2025: मां की ममता की होगी बरसात, भेजें मदर्स डे पर ये प्यारे मैसेज

लंबे गुथे बाल नहीं लगेंगे पुराना फैशन! चुनें Jacqueline से ब्रेड हेयरस्टाइल

हुस्न की अदा देख मर मिटेगा परवाना, पहनें Adah Sharma से 8 घेरदार लहंगे