Hindi

हुस्न की अदा देख मर मिटेगा परवाना, पहनें Adah Sharma से 8 घेरदार लहंगे

Hindi

अदा शर्मा के लहंगे लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा 11 मई को अपना जन्मदिन मनाएंगी। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनके ट्रेंडी लहंगा लुक्स, जिन्हें आप फेस्टिव सीजन या शादी के मौके पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट लैवेंडर+गोल्ड लहंगा

अदा की तरह आप लैवेंडर कलर का लहंगा पहन सकती हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का जिग-जैग पैटर्न का वर्क किया गया है। इसके साथ उन्होंने स्मॉल प्रिंट्स वाला जैकेट स्टाइल ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा लुक करें ट्राई

अदा शर्मा की तरह आप येलो बेस में गोल्डन फ्लोरल जरी वर्क किया हुआ घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें और श्रग स्टाइल चुन्नी वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस लहंगा

नाइट पार्टी में अदा सी क्लासी अदाएं दिखाएं। जैसे उन्होंने ग्रे कलर के बेस में सिल्वर सीक्वेंस वर्क किया हुआ नेट का फ्लेयर लहंगा पहना है। इसके साथ सीक्वेंस डीप नेक ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सेल्फ वर्क लहंगा

किसी शादी पार्टी या पूजा के दौरान आप रेड बेस में सेल्फ थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज और नेट की ट्रांसपेरेंट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा लुक करें ट्राई

अदा शर्मा की तरह आप किसी नाइट पार्टी या शादी में ब्लैक कलर का घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का राउंड शेप जरी वर्क है। इसके साथ ब्लैक ब्लाउज और ब्लैक चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल फ्लोरल प्रिंट लहंगा

अदा शर्मा की तरह आप क्रीम बेस में रेड और ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और हाथों में चुन्नी रैप करके पहनें।

Image credits: Instagram

9 Aloe Vera फेक पैक, स्किन की 50+ प्रॉब्लम होंगी खत्म

शादियों में पहनें लाइटवेट Organza Saree, इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

Creativity देखकर मॉम देंगी Blessings, Mother's Day पर बनाएं ये प्यारी Drawing

अदा लगेगी कातिल! पहनें Adah Sharma से 6 बोल्ड ब्लाउज डिजाइन