Hindi

9 Aloe Vera फेक पैक, स्किन की 50+ प्रॉब्लम होंगी खत्म

Hindi

एलोवेरा और हल्दी का पैक

एलोवेरा और हल्दी से पैक बनाएं। एलोवेरा जेल में हल्दी पाउडर मिलाकर पैक बना लें। यह एक्ने को ठीक करता है, दाग-धब्बों को कम करता है और अतिरिक्त तेल को सोखता है।

Hindi

एलोवेरा और गुलाब जल का पैक

एलोवेरा और गुलाब जल का पैक। एलोवेरा जेल को पहले ब्लेंड कर लें। उसमें गुलाब जल मिलाएं। इस पैक से चेहरे की चमक बढ़ेगी और स्किन हाइड्रेट रहेगी।

Hindi

एलोवेरा और शहद का पैक

एलोवेरा और शहद। एलोवेरा जेल ब्लेंड कर लें। उसमें शहद मिलाएं। इससे झुर्रियां कम होंगी। एलोवेरा और शहदमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।ये एजिंग को कम करते हैं।

Hindi

एलोवेरा और नींबू का रस

एलोवेरा और नींबू के रस से पैक बनाएं। एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर पैक बनाकर इस्तेमाल करें। इससे मुंहासों से लड़ने में मदद मिलेगी और नींबू त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है।

Hindi

एलोवेरा और खीरे का पैक

एलोवेरा और खीरे का रस। एलोवेरा जेल और खीरे का रस एक साथ ब्लेंड कर लें। उसे छानकर रूई से चेहरे पर लगाएं। ये सुस्त त्वचा को नमी देता है इससे स्किन तरोताजा और हाइड्रेट रहती है।

Hindi

एलोवेरा और केले का पैक

एलोवेरा और केले का पैक लगाएं। एलोवेरा जेल में केला मैश करके मिला लें और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन टाइटनिंग में फायदा मिलेगा और झुर्रियां कम होंगी।

Hindi

एलोवेरा और ग्रीन टी का पैक

एलोवेरा और ग्रीन टी का पैक लगाएं। एलोवेरा जेल में ग्रीन टी मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। ये स्किन को पोषण देने और हाइड्रेट करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है।

Hindi

एलोवेरा और ओट्स का पैक

एलोवेरा और ओट्स का पैक लगाएं। एलोवेरा जेल में बारीक पिसा हुआ ओट्स मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपके ब्रेकआउट्स में काफी फायदा मिलेगा। 

Hindi

सिंपल एलोवेरा पैक

आस सिंपल एलोवेरा लेकर भी फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। त्वचा में निखार आएगा।

शादियों में पहनें लाइटवेट Organza Saree, इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

Creativity देखकर मॉम देंगी Blessings, Mother's Day पर बनाएं ये प्यारी Drawing

अदा लगेगी कातिल! पहनें Adah Sharma से 6 बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

अदाओं पर मिट जाएगा जमाना, Adah Sharma से लें साड़ी फैशन टिप्स