शादियों में पहनें लाइटवेट Organza Saree, इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन
Other Lifestyle May 10 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
व्हाइट स्टाइलिश ऑर्गेंजा साड़ी
अपनी लुक और अदाओं से सबको दीवाना बनाना चाहती हैं, तो आप रुबीना दिलैक की तरह स्टालिश ऑर्गेंजा साड़ी पहनें। उन्होंने इसके साथ कॉलर वाली ब्लाउज वियर की है। जो बेहद क्लासिक लुक दे रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
हल्के ग्रीन कलर के ऑर्जेंगा फ्लावर प्रिंट साड़ी बेहद खूबसूरक लुक दे रहा। इसके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग कैरी कियी है, तो लुक को परफेक्ट बना रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइटवेट ऑर्गेंजा साड़ी
समर सीजन की शादियों में अपने छा जाना चाहती हैं तो आप रानी मुखर्जी की तरह लाइटवेट साड़ी पहनें। इसके साथ उन्होंने बोट नेक ब्लाउज पहना है। साथ में स्टाइलिश और क्यूट पर्स कैरी किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी
प्लेन ऑर्गेजा साड़ी का ये लुक बेहद कमाल का नजर आ रहा। तेजस्वी प्रकाश ने साड़ी के साथ लाइट मेकअप किया है और हैवी इयररिंग्स कैरी किया है। आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी
रफल व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में कृती सेनन बेहद प्यारी और कूल नजर आ रही हैं। इन दिनों व्हाइट साड़ी का ट्रेंड चला है। आपको भी ऐसा लुक चाहिए तो आप इन्हें फॉलो करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी
ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में काजल बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। आप भी शादी या पार्टी में इस साड़ी के साथ अलग और स्पेशल नजर आना चाहती हैं, तो इस लुक को कॉपी करें।