Hindi

अदाओं पर मिट जाएगा जमाना, Adah Sharma से लें साड़ी फैशन टिप्स

Hindi

पर्पल सीक्वेंस वर्क नेट साड़ी विद चोटी

अदा शर्मा ने पर्पल सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है। इसके साथ गले में मैचिंग नेकलेस और मिनिमल मेकअप किया है। लुक को कंप्लीट किया है लेस से सजी चोटी के साथ।

Image credits: instagram
Hindi

येलो साड़ी वित हाफ पोनीटेल

येलो शिफॉन की साड़ी के साथ अदा ने डिफरेंट लुक अपना है। बन, चोटी या ओपन हेयर की जगह उन्होंने हाफ पोनीटेल बनाकर लुक पूरा किया है। चश्मा और ब्रेसलेट को साड़ी संग जोड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर ड्यूल शेड्स सिल्क साड़ी

ट्रेडिशनल के साथ-साथ सिल्क साड़ी में कैसे मॉर्डन लुक पा सकते हैं अदा शर्मा से सीख सकती हैं। साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल करने के बाद ब्लैक चश्मा लगाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो एंड मैरुन जरी वर्क साड़ी

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक पसंद है तो अपनी हल्दी सेरेमनी में इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। येलो साड़ी के बॉर्डर पर मैरुन जरी का काम किया गया है।साड़ी के साथ ओपन हेयर रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

मैरुन लिनेन साड़ी

समर सीजन में अगर आपको कंफर्टेबल और काम लुक पाना है तो लिनेन फैब्रिक की साड़ी चुनें। मैरुन कलर के लिनेन साड़ी के साथ अदाकारा ने ब्लैक ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी विद गोल्डन ज्वेलरी

ऑरेंज कांजीवरम साड़ी के साथ अदा ने साउथ इंडियन दुल्हन लुक अपनाया है। गोल्ड बेल्ट, हैवी नेकलेस और चोटी के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram

सिंपल मम्मी सजकर दिखेंगी खूब! ऑफर्स में Gift करें Makeup Kit एंड प्रोडक्ट्स

Try करें 5 ग्रीन ब्लाउज, सिल्क साड़ी के साथ हरियाली सी खिलें आप!

दिल विल प्यार व्यार गाएंगे सैयां जी, पहनें Hrishitaa Bhatt सी साड़ी

ग्लैमरस लुक पाने के लिए पहनें 7 ट्रेंडी शरारा सूट, देखें शानदार डिजाइन