Hindi

ग्लैमरस लुक पाने के लिए पहनें 7 ट्रेंडी शरारा सूट, देखें शानदार डिजाइन

Hindi

नियोन कलर शरारा सूट

अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में छा जाना चाहती हैं, तो आप इस तरह के खूबसूरत सूट के साथ अपना जलवा बिखेंरें। आप इस शरारा सूट में बेहद हसीन नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो बॉर्डर शरारा सूट

येलो शरारा सूट वेडिंग सीजन में चार चांद लगा देगा। शरारा सूट गर्मियों में पहनने पर आपको खुला-खुला फील करेंगी, आप पसीने की चिपचिपाहट से बच सकेंगी। आप इस ऐसे सूट जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक फ्लावर प्रिंट शरारा सूट

पिंक फ्लावर प्रिंट शरारा सूट बेहद खूबसूरत और यूनिक नजर आ रहा। आप इस शादी सीजन ये सूट जरूर पहनें, इसमें आपको स्टनिंग टच मिलेगा। इस सूट के साथ हैवी जूलरी पहनने की जरूरत नहीं है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेनबो कलर शरारा सूट

रेनबो कलर शरारा सूट बेहद स्टालिश और मॉडल लुक दे रहा। आप अपनी दोस्ट की शादी में इस सूट के साथ खुद को फ्लॉट करें। आपके लुक कई लोगों को दीवाना बना देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बेबी पिंक शरारा सूट

बेबी पिंक शरारा सूट बेहद प्यारा नजर आ रहा। अगर आपको भी इस शादी क्यूट लुक चाहिए तो आप भी ऐसे सूट खरीदें। इस सूट में आप चांद का टुकड़ा नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट ग्रीन शरारा सूट

लाइट ग्रीन शररा सूट का यूनिक पीस बेहद खूबसूरत और प्यारा नजर आ रहा। गर्मियों में पफ स्लीव्स सूट में आप बेहद हसीन और बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest

क्या आपने कर ली है युद्ध की तैयारी? जानिए इमरजेंसी किट में क्या-क्या रखना है जरूरी

रोम-रोम में बस जाएगा मां के लिए प्यार, मदर्स डे पर बनवाएं ये ट्रेंडी MOM Tattoo

Mehndi में इंप्रेस करेंगी 5 हेयरस्टाइल, सब बार-बार खींचेंगे फोटो

कहलाएंगी संस्कारों की खान! खास मौकों पर चुनें 6 स्लीवलेस अनारकली