Hindi

रोम-रोम में बस जाएगा मां के लिए प्यार, बनवाएं ये ट्रेंडी MOM Tattoo

Hindi

मदर्स डे टैटू आइडिया

मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को सरप्राइज देना चाहते हैं, तो टैटू बनवाना एक बेस्ट ऑप्शन होगा। आप अपनी कलाई पर इस तरह से मां लिखा हुआ मदर और बच्चे का पोर्ट्रेट बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूट मदर टैटू

अपने दिल के पास आप इस तरह से मां की उंगली पकड़े एक बच्चे का छोटा सा टैटू भी बनवा सकते हैं, जिसके ऊपर एक रेड कलर का हार्ट भी बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी मदर-डॉटर टैटू

आप अपनी कलाई पर इस तरह से हार्ट शेप में मदर और डॉटर का क्यूट सा पोर्ट्रेट बना मिनी टैटू भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मां टैटू विद हार्टबीट

अपनी कलाई पर आप मां लिखवा कर एक हार्ट शेप बनवाएं और इसके बाद हार्टबीट की रेज बनवाकर एक बड़ा सा टैटू अपनी कलाई पर बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर पंख टैटू

अगर आप कृष्ण भक्त हैं, तो आप एक छोटा सा मोर पंख अपने हाथ पर बनवा सकते हैं और मोर पंख की डंडी के बीच में मां लिखवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉम डैड एंजल टैटू

मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी-पापा के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो मॉम-डैड लिखवा कर बीच में एक हार्ट बनवाएं और ऊपर से एंजल के फेदर बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज्ड मदर फादर टैटू

आप अपने मां के नाम का फर्स्ट इनिशियल लिखवा कर उसमें मां और पापा एक साथ लिखवा कर ऊपर फ्री बर्ड बनवाकर भी टैटू इंक करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Mehndi में इंप्रेस करेंगी 5 हेयरस्टाइल, सब बार-बार खींचेंगे फोटो

कहलाएंगी संस्कारों की खान! खास मौकों पर चुनें 6 स्लीवलेस अनारकली

Fatima Sana से बनवाएं कट स्लीव ब्लाउज, नहीं हटेगी हसबैंड की नजर

BF नहीं झपकाएगा पलक, Housewarming पार्टी में पहनें फलक से 6 सूट