Hindi

Fatima Sana से बनवाएं कट स्लीव ब्लाउज, नहीं हटेगी हसबैंड की नजर

Hindi

ट्रेंडी 5 ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हो या लहंगा, स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक को और भी खास बना सकता है। कट स्लीव से लेकर डीप नेक तक, जानिए ट्रेंडी 5 ब्लाउज डिजाइन।

Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi

स्कूप नेक पर्ल वर्क ब्लाउज

इस तरह के कट स्लीव स्कूप नेक पर्ल वर्क ब्लाउज पहनकर आपको स्टनिंग लुक मिलेगा। इसे आप साड़ी, लहंगा या प्लाजो पर स्टाइल करके बहुत क्साली लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi

कट स्लीव स्क्वायर नेक ब्लाउज

यह डिजाइन बहुत ही आसान क्लासिक कट स्लीव स्क्वायर नेक ब्लाउज है। इसमें शोल्डर के ऊपर ब्रॉड स्ट्रैप हैं, जिससे कंधों का हिस्सा खूबसूरती से उभर कर आता है। 

Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi

डीप नेक पर्ल वर्क ब्लाउज

हर साल डीप नेक ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में रहता है। ऐसे डीप नेक पर्ल वर्क ब्लाउज आप कई साड़ियों के साथ वियर कर सकती हैं। ये सबसे ज्यादा एवरग्रीन ट्रेंडी पैटर्न है।

Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi

मॉडर्न मिरर वर्क ब्लाउज

यह डिजाइन मॉडर्न और एलिगेंट लुक के लिए परफेक्ट लगेगा। इस तरह के मिरर एंब्रायडरी डीप नेक, हाफ स्लीव ब्लाउज आप साड़ी, लहंगा या स्कर्ट के साथ पेयर कर एक शानदार लुक पा सकती हैं।

Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi

प्लेन पिंक क्रॉप स्टाइल ब्लाउज

ऐसे हाफ ब्लाउज पैटर्न के साथ आप रफल्स या फ्रिल्स साड़ी पेयर कर स्टनिंग लगेगी। इस डिजाइन को आप पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। साथ ही ये आपको कमाल की फिटिंग देगा।

Image credits: instagram

BF नहीं झपकाएगा पलक, Housewarming पार्टी में पहनें फलक से 6 सूट

कम हाइट में भी दिखेंगी शाही सेठानी! चुनें Falaq Naazz से 6 चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी

शौहर के साथ शाम होगी गुलाबी, पहनें ये 8 गुलाबी शरारा सेट

स्पेस के साथ मॉम को मिलेगा Full Style, बेबी के लिए खरीदें 6 Diaper Bag