Hindi

स्पेस के साथ मॉम को मिलेगा Full Style, बेबी के लिए खरीदें 6 Diaper Bag

Hindi

मॉम के लिए डापयर बैग

बच्चे के जन्म के बाद मां को हमेशा एक ऐसे बैग की जरूरत पड़ती है जिसमे वो जरूरत के सामान रख सके। आप भी बेबी डायपर बैग के कई अवलेबल ऑप्शन चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डेनिम बेबी डायपर बैग

मजबूत डेनिम से तैयार किए गए डायपर बैग में न सिर्फ स्पेस दिया गया है बल्कि मॉम आसानी से इसे पकड़ भी सकती हैं। मिल्क बॉटल, डायपर और नैपकिन आसानी से बैग में आ जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

स्पेशियस हैंड डायपर बैग

अगर आपको अपने स्टाइल के साथ मैच करता हैंडबैग चाहिए तो मार्केट से लेदर का डायपर बैग खरीदें। बैग में डायपर, टॉवल, आसानी से आ जाएंगे। आप ऐसे बैग को हाथ में आसानी से पकड़ सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चेक स्लिंग डायपर बैग

नॉट और चेक से सजे स्लिंग स्टाइल डायपर बैग भी मॉम बेबी के लिए ले सकती हैं। ऐसे बैग भले ही दिखने में छोटे लगे लेकिन अंदर बहुत स्पेस होता है। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट चेन डायपर बैग

भारी-भरकम डायपर बैग नहीं चाहिए तो आप फ्रंट चेन डायपर बैग भी खरीद सकती हैं। ये दिखने में कॉलेज बैग जैसे ही फैंसी होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डिजाइनर डायपर बैग

डिजाइनर डायपर बैग दिखने में खूबसूरत लगते हैं और अंदर कई जिप और स्पेस होता है। आप ऐसे बैग में बच्चें के 2 जोड़ी कपड़े भी रख सकते हैं।

Image credits: social media

वट सावित्री पर पहनें श्वेता तिवारी से साड़ी, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू

5 सिंपल सूट लगेंगे A-Class! साई पल्लवी की तरह करें स्टाइलिंग

Aakanksha Singh सी 7 साड़ी, पहन हवाओं में उड़ती फिरेंगी

साड़ी लुक में चार चांद लगाएंगे, ये 7 स्टड इयररिंग्स डिजाइंस