Hindi

5 सिंपल सूट लगेंगे A-Class! साई पल्लवी की तरह करें स्टाइलिंग

Hindi

जरी वर्क Simple Kurta कोल्हापुरी चप्पल

अगर आप डे-टाइम आउटिंग के लिए जा रही हैं, तो सिंपल कुर्ता और कुर्ती के साथ कोल्हापुरी चप्पल्स पहनें। साई पल्लवी का ये Simple Kurta कॉम्बो काफी रिलेटेबल और स्टाइलिश है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

साई पल्लवी का सिग्नेचर हेयरस्टाइल आधे खुले बाल और छोटे झुमकों के साथ आप ऐसा सिंपल फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट वियर करें। इससे आप सिंपल लुक को भी ट्रेडिशनल और प्यारा बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Plain Suit विद प्रिंटेड नेट दुपट्टा

सिंपल सॉलिड कलर सूट को एक हैंड प्रिंटेड नेट दुपट्टे से पेयर करें। साई पल्लवी की तरह ऐसा Plain Suit विद प्रिंटेड नेट दुपट्टा कॉम्बिनेशन हमेशा क्लासिक लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

Cotton Suit संग मिनिमल मेकअप

साई पल्लवी अक्सर हल्के कॉटन सूट पहनती हैं और अपने चेहरे को बिना ज्यादा मेकअप के नैचुरल छोड़ती हैं। आप भी समर में ऐसे पेस्टल शेड वाले हल्के कॉटन सूट पहनकर अपना ग्रेस बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

No Heavy Accessories सिंपल ब्लैक सूट

साई पल्लवी का फैशन मंत्र कम में ज़्यादा है। सिंपल सूट पर सिर्फ एक छोटी बिंदी लगाने से भी आप बेहद ग्रेसफुल दिख सकती हैं। इस तरह के सिंपल ब्लैक सूट संग आप Accessories ना कैरी करें।

Image credits: instagram

Aakanksha Singh सी 7 साड़ी, पहन हवाओं में उड़ती फिरेंगी

साड़ी लुक में चार चांद लगाएंगे, ये 7 स्टड इयररिंग्स डिजाइंस

बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी में लगेंगी हसीन, Green Suit में बिखेरें जलवा

Haldi पर दिखेगा बन्नों का स्वैग ! 4K में खरीदें Stylish Salwar Suit