Hindi

Haldi पर दिखेगा बन्नों का स्वैग ! 4K में खरीदें Stylish Salwar Suit

Hindi

एंब्रॉयडर्ड कुर्ता सेट

हल्दी हैं लेकिन आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो अब वहीं लहंगा-साड़ी से हटकर आप एक से भढ़कर एंब्रॉयडरी कुर्ता से या सलवार सूट स्टाइल करें। जिसे कैरी कर आप बिल्कल पटोली लगेंगी।

Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi

सिल्क एंब्रॉयडरी सलवार सूट

मस्टर्ड येलो कलर का ये सूट डे फंक्शन के लिए बेस्ट है। यहां पर मिरर-सिल्क एंब्रॉयडरी है। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा कमाल लग रहा है। आप फ्लोरल मेकअप के साथ इसे वियर करें.

Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi

प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट

हल्दी फंक्शन में सोबर लुक चाहिए तो प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट पहनना बनता है। इसे स्टाइल कर आप क्लासी क्वीन लगेंगी। सूट सिंपल है इसलिए हल्दी वाली ज्वेलरी कंट्रास्ट कलर में लें।

Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi

चंदेरी सिल्क सलवार सूट

ट्यूलिप पैंट का जमाना फिर से लौट आया है। आप भी चंदेरी सिल्क पर ऐसा सलवार सूट खरीदें। जो सिंपल होकर भी स्टाइलिश लग रहा है। ऑनलाइन 4-5 हजार रुपए तक ऐसे सूट मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi

इंडो वेस्टर्न शरार सूट

बेसिक सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इंडो वेस्टर्न पैटर्न पर शरारा थ्री पीस सेट कैरीकरें। यहां पर फ्लोरल वर्क पर इसे तैयार किया गया है। जो वाइब्रेंट होने के साथ क्लासी लुक लग रहा है।

Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट

आजकल हैवी से ज्यादा फैशन पर ध्यान दिया जाता है। आप लुक मिनिमल रखते हुए भी स्टाइलिश लग सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट 2-3 हजार तक खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest- theloom.in
Hindi

पटियाला सलवार सूट

कंट्रास्ट कलर में पटियाला सलवार सूट बहुत फैशनेबल लग रहा है। आप देसी लुक का तड़का लगाते हुए हल्दी फंक्शन पर इसे चुनें। ये आपको देसी क्वीन बनाने में कमी तो नहीं रखने वाला है।

Image credits: Pinterest- theloom.in

Over Slim नहीं लगेंगी पतली गर्ल, पहनें मेधा शंकर से 5 सूट

एक्टर की बीवी तो कहीं अरबपति की बेटी, चला रहीं 5 Makeup Shop!

हरा रंग दिखेगा भरा-भरा ! पहनें 6 Contrast Color Blouse Designs

रिया चक्रवर्ती से 8 पेस्टल लहंगे, सहेली की शादी में पहनें, मिलेंगे वेडिंग प्रपोजल