हल्दी हैं लेकिन आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो अब वहीं लहंगा-साड़ी से हटकर आप एक से भढ़कर एंब्रॉयडरी कुर्ता से या सलवार सूट स्टाइल करें। जिसे कैरी कर आप बिल्कल पटोली लगेंगी।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
सिल्क एंब्रॉयडरी सलवार सूट
मस्टर्ड येलो कलर का ये सूट डे फंक्शन के लिए बेस्ट है। यहां पर मिरर-सिल्क एंब्रॉयडरी है। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा कमाल लग रहा है। आप फ्लोरल मेकअप के साथ इसे वियर करें.
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट
हल्दी फंक्शन में सोबर लुक चाहिए तो प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट पहनना बनता है। इसे स्टाइल कर आप क्लासी क्वीन लगेंगी। सूट सिंपल है इसलिए हल्दी वाली ज्वेलरी कंट्रास्ट कलर में लें।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
चंदेरी सिल्क सलवार सूट
ट्यूलिप पैंट का जमाना फिर से लौट आया है। आप भी चंदेरी सिल्क पर ऐसा सलवार सूट खरीदें। जो सिंपल होकर भी स्टाइलिश लग रहा है। ऑनलाइन 4-5 हजार रुपए तक ऐसे सूट मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
इंडो वेस्टर्न शरार सूट
बेसिक सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इंडो वेस्टर्न पैटर्न पर शरारा थ्री पीस सेट कैरीकरें। यहां पर फ्लोरल वर्क पर इसे तैयार किया गया है। जो वाइब्रेंट होने के साथ क्लासी लुक लग रहा है।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट
आजकल हैवी से ज्यादा फैशन पर ध्यान दिया जाता है। आप लुक मिनिमल रखते हुए भी स्टाइलिश लग सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट 2-3 हजार तक खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest- theloom.in
Hindi
पटियाला सलवार सूट
कंट्रास्ट कलर में पटियाला सलवार सूट बहुत फैशनेबल लग रहा है। आप देसी लुक का तड़का लगाते हुए हल्दी फंक्शन पर इसे चुनें। ये आपको देसी क्वीन बनाने में कमी तो नहीं रखने वाला है।