Hindi

रिया चक्रवर्ती से 8 पेस्टल लहंगे, सहेली की शादी में पहनें

Hindi

रिया चक्रवर्ती के लहंगा लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लहंगा लुक्स कमाल हैं, जिससे आप आइडिया ले सकती हैं। जैसे उन्होंने आइवरी कलर में सिल्वर जिग-जैग वर्क वाला फ्लेयर लहंगा और ब्रालेट ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट लहंगा विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

बेस्टी की शादी में सबकी निगाहें आप पर ही होगी, जब आप ऑफ व्हाइट कलर में सेल्फ वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा और फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करेंगी। इसके साथ कटवर्क चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा लुक ट्राई करें

सहेली की शादी के नाइट फंक्शन में आप रिया चक्रवर्ती की तरह गोल्डन कलर का ग्लिटर फ्लेयर लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर एकदम मॉडर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल मिरर वर्क लहंगा

पीच कलर के बेस में आप स्मॉल मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रेट कट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन कलर के बेस में स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज पहनें और पीच कलर की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

रिया की तरह फ्रेंड की कॉकटेल या संगीत फंक्शन में आप पेस्टल ब्लू कलर का लहंगा कैरी करें, जिसमें घुटने के नीचे फ्लोरल वर्क किया हुआ है। इसके साथ पिंक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा

आप अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो रिया की तरह फिश कट लहंगा पहन सकती हैं। जैसे उन्होंने सिल्वर कलर का जरी वर्क किया फिश कट लहंगा और उसके साथ बैकलेस ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन लहंगा करें वियर

मेहंदी फंक्शन में अगर आप ग्रीन कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं, तो नियॉन ग्रीन कलर के ऊपर गोल्डन जरी वर्क किया हुआ लहंगा चुनें। इसके साथ पतले से स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

Sai Pallavi जैसा ब्यूटी लुक ! यूनिक नहीं बनाएं 6 Simple Hairstyles

खूबसूरत हाथ केवल 10 मिनट में ! लगाएं Simple Mehndi Designs

समर वेडिंग में अपनी अदाओं से लूटे महफिल, पहनें खूबसूरत अनारकली सूट

साई पल्लवी के 7 स्किन केयर सीक्रेट फॉलो करें, आप भी लगेंगी इंडियन ब्यूटी