Hindi

साई पल्लवी के 7 स्किन केयर सीक्रेट फॉलो करें, आप भी लगेंगी ब्यूटी

Hindi

साई पल्लवी का जन्मदिन

साई पल्लवी 9 मई को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। ग्लैमर की दुनिया से होने के बावजूद साई सिंपलीसिटी में बिलीव करती हैं और साड़ी-सूट पहन कर भी करोड़ों लोगों का दिल जीतती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साई पल्लवी का स्किन केयर सीक्रेट

साई पल्लवी अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। वह ऑन स्क्रीन या ऑफ स्क्रीन भी मेकअप नहीं करती हैं। इसके बावजूद सबसे खूबसूरत दिखती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी डाइट को बनाएं रूटीन

साई पल्लवी का मानना हैं कि वह कोई भी महंगी स्किन केयर नहीं करती बल्कि इंटरनल ग्लो के लिए हेल्दी डाइट लेती हैं। जिसमें बहुत सारे फल, हरी सब्जियां और नट्स शामिल होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेगुलर एक्सरसाइज जरूरी

साई पल्लवी रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। दरअसल, एक्सरसाइज करने से ब्लड वेसल्स फैलती हैं, जिससे स्किन चमकदार बनती है और कोलेजन प्रोडक्शन भी बढ़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाइड्रेशन है सबसे जरूरी

साई पल्लवी खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं। इसके साथ ही वह नारियल पानी का भी सेवन करती हैं, जो उनको साइंस ऑफ एजिंग से बचाता है और स्किन को रिंकल फ्री बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंथेटिक प्रोडक्ट को कहे ना

साई पल्लवी ने बताया कि वह अपनी स्किन और बालों पर कोई भी केमिकल या सिंथेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वह अपने बालों और स्किन केयर रूटीन में नेचुरल चीजें ही यूज करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप प्रोडक्ट्स को बिग नो

ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन साई पल्लवी हमेशा नो मेकअप लुक में रहती हैं। बस वह अपनी आंखों में थोड़ा सा काजल लगाती हैं और माथे पर बिंदी, इसके अलावा उन्हें मेकअप करना पसंद नहीं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक्सेप्टेंस है सबसे जरूरी

साई पल्लवी का कहना है कि वह एक सामान्य लड़की है, उनके चेहरे पर भी मुंहासे आते हैं, लेकिन खुद को एक्सेप्ट और अप्रिशिएट करना बहुत जरूरी है, तभी आप जैसे है लोग आपको एक्सेप्ट करेंगे।

Image credits: Instagram

Office में लगेंगी धाकड़ गर्ल, कॉटन कुर्ती को 6 तरह से करें स्टाइल

2मी. कॉटन कपड़े से बनवा लें क्यूट मिडी ड्रेस, समर में लगाएं हॉटनेस का तड़का

सिंपल चेहरा भी चांद सा खिलेगा, चुनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी

गालों के ब्लश और 6 चिकनकारी कुर्ती संग दिखाएं जलवा, दिखेंगी परमसुंदरी