Hindi

Office में लगेंगी धाकड़ गर्ल, कॉटन कुर्ती को 6 तरह से करें स्टाइल

Hindi

कॉटन कुर्ती विद जींस

कॉटन लॉन्ग कुर्ती को आप पजामी या प्लाजो के साथ जोड़ने से अच्छा जींस के साथ पेयर करें। ये स्मार्ट लुक क्रिएट करता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

बंद गले या कॉलर वाले कुर्ते चुनें

अगर आपको ज्यादा फॉर्मल लुक चाहिए तो कॉलर स्टाइल कुर्ता बेस्ट रहेगा। ये कुर्ते स्मार्ट भी लगते हैं और किसी मीटिंग या प्रेजेंटेशन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

जैकेट या श्रग से करें लेयरिंग

अगर आप मॉनसून या एसी ऑफिस में काम करती हैं तो कुर्ते के ऊपर लाइटवेट श्रग या जैकेट पहनें। ये स्टाइलिंग न सिर्फ फैशनेबल लगेगी बल्कि वर्सटाइल भी होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लाजो या स्ट्रेट पैंट के साथ करें पेयर

कॉटन कुर्ते को वाइड-लेग प्लाजो या स्ट्रेट पैंट के साथ पहनें। ये स्टाइल आपके लुक को क्लासी बनाने के साथ-साथ कंफर्ट भी देता है। सफेद या न्यूट्रल टोन में लोअर ज्यादा सही लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टेटमेंट झुमके या घड़ी पहनें

ऑफिस वियर में हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं होती, लेकिन एक जोड़ी छोटे स्टेटमेंट झुमके या एक स्टाइलिश घड़ी आपके लुक को कम्प्लीट कर सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बेल्ट के साथ जोड़ें

आप अपने कॉटन कुर्ते को बेल्ट के साथ भी पेयर करके स्मार्ट लुक पा सकते हैं। आप पतली बेल्ट अलग से जोड़े या फिर सूट में भी सेम फैब्रिक का बेल्ट लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लैट्स या मोजड़ी से पूरा करें लुक

हील्स की बजाय फ्लैट्स, लोफर्स या मोजड़ी को अपने ऑफिस लुक में शामिल करें। ये प्रोफेशनल भी दिखती हैं और पूरे दिन के लिए आरामदायक भी होती हैं।

Image credits: pinterest

2मी. कॉटन कपड़े से बनवा लें क्यूट मिडी ड्रेस, समर में लगाएं हॉटनेस का तड़का

सिंपल चेहरा भी चांद सा खिलेगा, चुनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी

गालों के ब्लश और 6 चिकनकारी कुर्ती संग दिखाएं जलवा, दिखेंगी परमसुंदरी

सेलेब्स सी Cool दिखेंगी मॉम! Mother's डे पर दें 500 के 7 रेडीमेड ब्लाउज