सेलेब्स सी Cool दिखेंगी मॉम! Mother's डे पर दें 500 के रेडीमेड ब्लाउज
Other Lifestyle May 08 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
प्रिंटेड फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज
मदर्स डे पर अगर मां के लिए अब तक गिफ्ट नहीं खरीदा है तो आप मां के लिए खूबसूरत फैंसी रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। प्रिंटेड फुल स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज 500 के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज
आप चाहे तो अपनी मां के लिए स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। ये ब्लाउज आपको 200 से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे। आप चाहे तो रेड और ब्लैक कलर का ब्लाउज खरीदें।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज
गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज कॉमन ब्लाउज होता है जिसे कई साड़ियों के साथ मैच कराया जा सकता है। अगर मां के पास गोल्डन ब्लाउज नहीं है तो आप ऐसा गोल्डन ब्लाउज मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3/4 स्लीव ब्लाउज
3/4 स्लीव का जरी वर्क वाला चमकीला ब्लाउज भी दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। यह सिर्फ काली नहीं बल्कि कई सड़ियों के साथ मैच कराया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज
आजकल प्लेन ब्लाउज खूब चलन में है। आपको रेडीमेड पफ स्लीव ब्लाउज में पैडेड ब्लाउज भी मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज
अगर आपकी मॉम को डीप नेकलाइन ब्लाउज पहनना पसंद है तो गोटा पट्टी या जरी वर्क से सजे ब्लाउज मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकती हैं।