Hindi

सेलेब्स सी Cool दिखेंगी मॉम! Mother's डे पर दें 500 के रेडीमेड ब्लाउज

Hindi

प्रिंटेड फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज

मदर्स डे पर अगर मां के लिए अब तक गिफ्ट नहीं खरीदा है तो आप मां के लिए खूबसूरत फैंसी रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। प्रिंटेड फुल स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज 500 के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज

आप चाहे तो अपनी मां के लिए स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। ये ब्लाउज आपको 200 से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे। आप चाहे तो रेड और ब्लैक कलर का ब्लाउज खरीदें।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज

गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज कॉमन ब्लाउज होता है जिसे कई साड़ियों के साथ मैच कराया जा सकता है। अगर मां के पास गोल्डन ब्लाउज नहीं है तो आप ऐसा गोल्डन ब्लाउज मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3/4 स्लीव ब्लाउज

3/4 स्लीव का जरी वर्क वाला चमकीला ब्लाउज भी दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। यह सिर्फ काली नहीं बल्कि कई सड़ियों के साथ मैच कराया जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

आजकल प्लेन ब्लाउज खूब चलन में है। आपको रेडीमेड पफ स्लीव ब्लाउज में पैडेड ब्लाउज भी मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज

अगर आपकी मॉम को डीप नेकलाइन ब्लाउज पहनना पसंद है तो गोटा पट्टी या जरी वर्क से सजे ब्लाउज मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

डिजाइनर्स रह जाएंगे दंग! मां की Paithani Saree से बनाएं 7 ट्रेंडी आउटफिट

गर्मियों में दोगुना चमकेगा रूप, एक नहीं पहनें 2 रंगों की कॉटन साड़ी

पहनने में कंफर्टेबल और लूज, गर्मी के लिए खरीदें 7 Shirt Pattern Blouse

पिया जी कहेंगे 'बदन पे सितारे लपेटे हुए'... पहनें Swarovski Work Saree